राजस्थान में उदयपुर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन द्वारा सोशल मीडिया पर चल रही पेट्रोलियम पदार्थों की उपलब्धता और पेट्रोल पम्प बंद होने की अफवाहों का खंडन किया है।
एसोसिएशन के सचिव राजराजेश्वर जैन ने आज यहां एक बयान में उदयपुर जिले की जनता को आश्वस्त किया है कि किल्लत अवश्य है परंतु ऐसे हालात नहीं है कि पेट्रोलियम पदार्थ उपलब्ध नहीं हो।
उन्होंने कहा कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ,भारत पेट्रोलियम कंपनी के सभी पेट्रोल पंप पर माल उपलब्ध है ओर हिंदुस्तान पेट्रोलियम के अधिकारियों से भी वार्ता कर सप्लाई को सुगम बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
जैन ने बताया कि पिछले दिनों अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि होने से निजी तेल कंपनियों द्वारा सप्लाई कम किए जाने के कारण और थोक उपभोक्ताओं को दिए जाने वाले माल की कीमतों में वृद्धि किए जाने की वजह से पेट्रोल पंप पर अधिक भार आ गया था जिसकी वजह से किल्लत के हालात उत्पन्न हुए हैं, परंतु जनता को अफवाहों में नहीं आवे।