हैलो बीकानेर न्यूज़ hellobikaner.com दुनिया पर आर्थिक मंदी का खतरा मंडराने से निवेशकों के इक्विटी से पूंजी निकालकर डॉलर में निवेश करने की बदौलत अमेरिकी मुद्रा के बीस साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के दबाव में आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 40 पैसे लुढ़ककर अबतक के रिकॉर्ड निचले स्तर 81.93 रुपये प्रति डॉलर तक टूट गया।
वहीं, पिछले कारोबारी दिवस रुपया 14 पैसे उछलकर 81.53 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था। कारोबार की शुरुआत में रुपया 37 पैसे की गिरावट लेकर 81.90 रुपये प्रति डाॅलर पर खुला और लिवाली के दबाव में 82.02 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर तक लुढ़क गया।
हालांकि बिकवाली होने से यह 81.81 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर पर भी रहा। अंत में पिछले दिवस के 81.53 रुपये प्रति डॉलर की तुलना में 40 पैसे की गिरावट लेकर 81.93 रुपये प्रति डॉलर तक टूट गया।