बीकानेर। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे को सलाह दी है कि वे समय-समय पर यात्राएं निकालती रहती हैं, लेकिन अब उन्हें सत्य की यात्रा निकालनी चाहिए। क्योंकि पिछले चार वर्षों से प्रदेश में लगभग हर वर्ग का शोषण हुआ है तो सत्य यात्रा निकालकर दमन, अहंकार तो थोड़ा कम करें। पायलट सोमवार को बीकानेर संभाग मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
विश्वप्रसिद्ध मां करणी के दर पर शीश झुकाने के बाद उन्होंने बीकानेर के देहात कांग्रेस दफ्तर में कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता ही सरकार की कार्यशैली, नेतृत्व, को लेकर ऊंगली उठा रहे हैं तो आम जनता का क्या होगा? बेहतर यही होगा कि वे अब ‘घर’ बैठ जाएं। क्योंकि आने वाले समय में लोगों द्वारा कांग्रेस के प्रति मन बनाया जा चुका है, सरकार कांग्रेस की ही बनेगी और जब एकबार ट्रेन पर पटरी आ जाती है तो वापिस उतरती नहीं।
मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी सम्बन्धी सवाल को वे टाल गए और बोले राहुल गांधी के नेतृत्व में ही कांग्रेस चुनाव लड़ेगी और सीएम उम्मीदवार बाद में तय होगा। उन्होंने कहा कि जब राहुल गांधी राष्ट्रीय अध्यक्ष बने तब राजस्थान से तीन सीटें (उपचुनाव) जिताकर उन्हें तोहफा सबसे पहले राजस्थान ने दिया और आने वाले समय में भी राजस्थान में बीजेपी को उखाड़कर कांग्रेस सरकार बनाएगी। इससे पहले देहात कांग्रेस दफ्तर पहुंचे पायलट का अध्यक्ष महेंद्र गहलोत, श्रीकोलायत विधायक भंवर सिंह भाटी, प्रहलाद सिंह मार्शल, पूर्व मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत, जिला प्रमुख सुशीला सींवर, डॉ. मिर्जा हैदर बेग सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
पायलट ने कहा कि वर्तमान समय में देश की ताकत मिसाइल न रहकर डेटा है। केंद्र सरकार हर चीज को आधार से लिंक करा रही है जो कि गलत है। वर्तमान परिदृश्यों में यदि डेटा के लिए देखा जाए तो यह डेटा प्रोटक्शन एक्ट लीक होने का खतरा देश पर मंडरा रहा है। आधार लिंकअप होने से डेटा हैकिंग के लिए एक क्लिक करने पर सारी जानकारी जुटायी जा सकती है जो कि गलत है। जब सरकार राष्ट्रवाद, सुरक्षा की बात करती है और दिल्ली में ही एक्सपोजर हो रहा है। यदि डेटा का दुरुपयोग हुआ तो भयानक परिणाम भुगतने पड़ेंगे। देश के 130 करोड़ लोगों का भरोसा डेटा पर ही आधारित है।
उन्होंने कहा कि दो लोकसभा उपचुनाव, एक विधानसभा का उपचुनाव जीती कांग्रेस के लिए यह सुखद पहलू है कि पार्टी को सभी नेताओं का सहयोग मिल रहा है और आने वाले विधानसभा चुनाव-2018 में भी सब कुछ ऐसा ही रहेगा और कांग्रेस सरकार बनाएगी। विधानसभा चुनाव में परम्परागत रूप से मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के मध्य ही होगा। तीसरे मोर्चे का तो मतलब ही नहीं। हालांकि सबकी अपनी-अपनी राजनीति है, लेकिन कांग्रेस-बीजेपी में मुख्य मुकाबला होगा और कांग्रेस सरकार बनाएगी।
पायलट बीकानेर पंचायत समिति के पूर्व प्रधान भोमराज आर्य के समीपवर्ती गांव बरसिंगसर स्थित निवास पर गए और आर्य के निधन पर परिवार के लोगों को सांत्वना दी, उसके बाद बीकानेर के पूर्व मेयर रहे भवानीशंकर शर्मा के निधन पर उनके निवास पर गए और शोक संतप्त परिवार को ढांढ़स बंधाया। बाद में वे प्रतिपक्ष के नेता रामेश्वर डूडी के चाचा के निधन पर शोक जताने डूडी के निवास पहुंचे।