हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, www.hellobikaner.in, बीकानेर। शहर के पुष्करणा समाज द्वारा होली पर सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 का सुभारंभ कल दिनांक 16 मार्च को स्थानीय धरणीधर खेल मैदान में आयोजित होने जा रहा है।
आयोजकों ने बताया की यह सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट पिछले कई सालों से होली के अवसर पर आयोजित किया जाता रहा है। पहले यह टूर्नामेंट पुष्करणा ब्राह्मण समाज की ओझा और छंगाणी जाति के बीच खेला जाता था।
लेकिन इस बार इस सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट में ओझा, छंगाणी, जोशी व भादाणी जाति के खिलाड़ी भी हिस्सा लेने जा रहे है। जानकारी के अनुसार एक विशेष टीम बनाई गई है जिसमें समाज की अन्य जातियों के खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे है।
यह टूर्नामेंट 16 और 17 मार्च को खेला जाएगा। आयोजक मग्नेश्वर ओझा, ललित छंगाणी, चांद रतन भादाणी, अशोक जोशी, राधेश्याम छंगाणी, पवन ओझा, सुखदेव ओझा व ज्ञान प्रकाश बोहरा ने बताया की कल इस प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जुगल किशोर ओझा (पुजारी बाबा) के हाथों से किया जाएगा।
आयोजकों के अनुसार इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों के लिए टी शर्ट बनवाई गई है तथा विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की जायेगी। क्रिक्रेट प्रतियोगिता का उद्देश्य सगा संबंधियों में आपसी प्रेम और भाईचारा बढ़ाने के लिए किया जा रहा है।
मैच इस प्रकार खेले जायेंगे…