हैलो बीकानेर,सादुलपुर,(अविनाश आचार्य): शहर में उपखण्ड अधिकारी के निर्देशानुसार पॉलीथीन रोकथाम के लिए नगरपालिका द्वारा गठित टीम ने पॉलीथीन जब्त करने की कार्यवाही की गई। टीम ने बस स्टैण्ड सहित विभिन्न स्थानों पर 14 लोगों से कार्यवाही करते हुए कुल 52 किलो प्लास्टिक कैरी बैग जब्त की गई। नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी प्रकाशचंद खीचड़ ने हैलो बीकानेर डॉट कॉम को बताया कि बस स्टेण्ड स्थित चान्द मोहम्मद परचुन की दुकान से सबसे अधिक मात्रा में 19 किलों पॉलीथीन जब्त की गई। कार्यवाही के दौरान उपखण्ड अधिकारी सुभाष कुमार भडिय़ा, पालिका सफाई निरीक्षक सुनिल चौधरी, गोपाल सिंह, मुमताज खां, सुरेन्द्र मीणा, संदीप मीणा, सत्यपाल व सफाई कर्मचारी के अलावा पुलिस का भी सहयोग रहा। उन्होने बताया कि पॉलीथीन जप्त करने की कार्यवाही शहर में लगातार जारी रहेगी।