हैलो बीकानेर,(अविनाश आचार्य),सादुलपुर। राजगढ़ शहर के वार्ड न.29 में विहिप व बजरंग दल प्रखण्ड राजगढ़ की मासिक बैठक विहिप के प्रखण्ड संरक्षक उपेन्द्र पांडिया व अनिल शास्त्री के सानिध्य मे आयोजित हुई जिसमें बजरंग दल वार्ड 29 संयोजक पद पर अजित रामपुरा व वार्ड 30 के संयोजक पद पर सीताराम लखटकिया को मनोनीत किया गया। इस मौके विहिप के प्रखण्ड संरक्षक उपेन्द्र पांडिया ने कहा कि सभी विहिप व बजरंग दल से जुडक़र देश व हिन्दू हित मे कर्म कर समाज को संगठित करें वहीं विहिप के युवा प्रखण्ड मंत्री प्रवीण सरदारपुरा ने कहा कि राजगढ़ शहर में पिछले कुछ समय से हिन्दू लड़कियों के साथ हो रही छेड़छाड़ की घटनाओं को देखते हुए आज लड़किया स्कूल व कॉलेज जाने से डरती है। उन्होने कहा कि सभी हिन्दू समाज को मिलकर बहन-बेटियों की रक्षा के लिए संगठित होना चाहिए। बैठक के दौरान प्रवीण ने हैलो बीकानेर डॉट कॉम को बताया कि रामनवमी के मौके पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जायेगा व हिन्दुओं की धार्मिक आस्था को ध्यान में रखते हुए इसी दिन तमिलनाडु के रामेस्वरम से श्रीराम नाम लिखे हुए रामसेतू पत्थर लाऐं जाऐगें। उन्होने बताया कि रामसेतू पत्थर राजगढ़ के सभी श्रीराम मंदिर, ददरेवा के गुरू गोरखनाथ मंदिर व थानमठुई धाम में स्थापित किए जायेगें। बैठक में बजरंग दल के प्रखण्ड संयोजक सुरेन्द्र जडिय़ा, बजरंग दल के प्रखण्ड सह संयोजक पीयूष शर्मा, नगर सह संयोजक अनिरुद्ध राठौड़, विहिप के विधि प्रमुख एडवोकेट महेन्द्र भामसी, दुर्गा वाहिनी प्रखण्ड संयोजिका कौशल्या शर्मा, रोहित प्रधान, सूरजभान शर्मा, गोपीकिशन, लोकेश, देवीसिंह, नवीन, जितेन्द्र, सुरेन्द्र ,नरेन्द्र, गौरव, वीरेन्द्र, अजय, विक्रम, जयसिंह, मंजीत, राजकुमार आदि लोग उपस्थित थे।