हैलो बीकानेर,(अविनाश आचार्य),सादुलपुर। मोहता महाविद्यालय में विज्ञान संकाय के द्वारा आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी विंग्स ऑफ विज्डम का शुभारंभ हुआ। प्राचार्य प्रो.पी.एस. राठौड़ ने हैलो बीकानेर डॉट कॉम को बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ.दीपा कौशिक, राजकीय मोहता बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ.सुमन जाखड़, तोला महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.सुनील शर्मा तथा सर्वोदय पब्लिक स्कूल के निदेशक अशोक पूनियां ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। संयोजक प्रो. राजकुमार शर्मा एवं सुश्री विजयश्री शर्मा ने बताया कि इस प्रदर्शनी में विज्ञान संकाय के लगभग 350 विद्यार्थियों ने मिलकर 100 से अधिक वर्किंग मॉडल्स विज्ञान की विभिन्न विधाओं यथा विंड एनर्जी, सोलर एनर्जी, जल संरक्षण, जैव विविधता, प्रदुषण नियंत्रण, जल विद्युत तकनीकी और बॉयो टेक्नोलोजी पर आधारित निर्मित किये है। इस मौके डॉ.सुमन जाखड़ ने कहा कि मोहता महाविद्यालय की सृजनशीलता व अनुशासन एक परम्परा रही है। कार्यक्रम के दौरान रा.महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. दीपा कौशिक, तोला महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.सुनील शर्मा व अशोक पूनियां ने महाविद्यालय के विज्ञान संकाय के सदस्यगण व प्रबन्ध समिति की सराहना की। प्रदर्शनी के संयोजक मण्डल के प्रो. राजकुमार शर्मा, प्रो. सुश्री विजयश्री शर्मा, प्रो. प्रमोद गर्ग, प्रो. आनन्द कुमार, प्रो. राजेश कुमार, प्रो. पवन कुमार, प्रो. सुश्री अन्नपूर्णा शर्मा, प्रो. सुश्री सपना शर्मा, प्रो. सुश्री प्रिया श्योराण ने विद्यार्थियों द्वारा स्वनिर्मित अत्याधुनिक उपयोगी व क्रियाशील मॉडलों का अवलोकन करवाया। महाविद्यालय के उप-प्राचार्य डॉ.आर.बी.सिंह ने बताया कि प्रदर्शनी के प्रथम दिन नगर के प्रमुख शिक्षण संस्थाओं के विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।