हैलो बीकानेर,(अविनाश आचार्य),सादुलपुर। राजकीय मोहता बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में ब्लॉक स्त्तर पर गार्गी एवं पदमाक्षी पुरस्कार वितरण समारोह पूर्वक किया गया। भाजपा नेता राजेश बैरासरिया की अध्यक्षता में हुए समारोह में मुख्य अतिथि युवा सांसद राहुल कस्वां एवं विशिष्ठ अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी (मा.शि.) पितराम काला, सेवानिवृत जिला शिक्षा अधिकारी प्रतापसिंह कस्वां, नोडल प्रधानाचार्य जयवीर नेहरा, अणुव्रत समिति के कमल बोथरा, एसडीएमसी सदस्य नंदलाल वर्मा, रमेश अत्री, श्रीमती उषा किरण आदि थे। कार्यक्रम के दौरान युवा सांसद राहुल कस्वां ने चार छात्राओं को पदमाक्षी,1170 छात्राओं को गार्गी पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके सांसद कस्वां ने कहा कि आज के वर्तमान समय में बेटियां भी किसी क्षैत्र में बेटों से कम नही है। उन्होने कहा कि छात्राऐं अपना लक्ष्य निर्धारित कर अपने जीवन का निर्माण करें। गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह के पश्चात सांसद कस्वां ने अपनी पे्ररणा एवं नगर पालिका के सहयोग से 8.52 लाख रूपए की लागत से निर्मित शौचालय ब्लॉक का उद्घाटन किया। इस मौके पर पार्षद पवन सैनी, पार्षद रामसिंह प्रजापत, भामाशाह रामसिंह बिशु, गिरधारीलाल सैनी, कुसुम राठी, सुनील राठी, धमेन्द्र स्वामी, अनिता चौधरी आदि उपस्थित थे। प्रधानाचार्य डॉ.सुमन जाखड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया वहीं संचालन अनिता चौधरी ने किया।