Share

हैलो बीकानेर,(अविनाश/ मदनमोहन आचार्य),सादुलपुर। राजगढ़ पुलिस ने जोरासिंह हत्याकांड मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। राजगढ़ पुलिस थाना में अपर पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र मीणा ने पत्रकारों को बताया कि विशेष टीम के सदस्यों ने आरोपी वेदप्रकाश पुत्र रामेश्वर लाल,निवासी भाड़ी पुलिस थाना भादरा,जिला हनुमानगढ़ को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है।
आरोपी वेदप्रकाश ने बताया पुलिस को:- महेश यादव निवासी महेन्द्रगढ़(हरियाणा) जो अवैध शराब का धंधा करता है। मुझे फोन पर बताया कि दादरी गाड़ी लेकर जाओ, बस स्टैंड के पास खड़ी कर दोनों एंडीगेटर जला लेना, एक आदमी आयेगा जिसको गाड़ी में बैठाकर मेरे पास ले आना। मै महेश के कहने के अनुसार हमारे गांव के नरेन्द्र की गाड़ी किराए पर ले गया और दादरी से उक्त व्यक्ति को भी साथ लेकर महेन्द्रगढ़ पहुंचा। वहां पर मुझे महेश कुमार यादव सिफ्ट गाड़ी लिए महेन्द्रगढ़ से पहले पूल के पास खड़ा मिला था। मैं ओर उक्त व्यक्ति बोलेरो गाड़ी से उत्तर गए ओर महेश की गाड़ी में बैठ गए। महेश ने मेरे से कहा कि गाड़ी आप चलाओ ओर भिलवाड़ा चलना है। आरोपी वेदप्रकाश ने बताया कि गाड़ी मैं चला रहा था और महेश कुमार व उक्त व्यक्ति गाड़ी में पीछे की सीट पर बैठे थे। महेन्द्रगढ़ से कोटपूतली की तरफ निकले ही थे तो महेश कुमार के पास गाड़ी में पहले से ही शराब की बोतल व पानी के गिलास थे और दोनों ने गाड़ी में शराब पीनी शुरू कर दी थी। हम कोटपूतली से उदयपुरवाटी पहुंच गए थे। एक डाबे पर खाना खाया। वहां से आगे झुंझुंनूं की तरफ चले तो महेश कुमार व उक्त व्यक्ति जिसका नाम जोरासिंह था। दोनो शराब की गाड़ी को लेकर झगडा करने लगे। महेश कुमार ने जोरासिंह को कहा कि तूने मेरी शराब की भरी गाड़ी को जान बूझकर गुजरात में गायब किया है मैरी शराब किसी ने नही लूटी थी तूने ही कहीं बेचकर खुर्द बुर्द कर दिया है। तू मुझे पूरी गाड़ी का खर्चा जो 18 लाख रूपये है मुझे दे दे। इस बात पर दोनो झगडते हुए आए। पुलिस को आरोपी वेदप्रकाश ने बताया कि मुझे महेश कुमार ने झुंझुंनूं पहुंचने पर कहा कि गाड़ी को राजगढ़ की तरफ ले चल। झुंझुंनूं से दूर अलसीसर के बीहड़ में कार ले जाने को कहा। मै कार को रोड़ से 200 मीटर दूर ले गया ओर महेश ने जोरासिंह को गाड़ी से नीचे उतार लिया तथा गाड़ी में पड़े मजबूत डंडे से धाहिने पैर को डंडे मारकर तोड़ दिया। जोरासिंह चिल्लाया तो मैने जोरासिंह का हाथ से मुंह बंद कर दिया। ओर महेश जोरासिंह को बुरी तरफ से पटकर मारपीट करता रहा। हमने जोरासिंह के कपडें भी उतार दिए थे। जोरासिंह कह रहा था कि सुरेन्द्र लंगडा निवासी मानसा ओर मैंने शराब को गुजरात में बेच दिया था। पैसा सुरेन्द्र लंगड़ा के पास है। महेश ने कहा कि सुरेन्द्र को फोन कर रूपये लेकर बुला, जोरासिंह ने फोन कर पैस मंगवाने के लिए मना कर दिया। तो महेश ने जोरासिंह के साथ और ज्यादा मारपीट की ओर वह बेहोश हो गया। फिर हम जोरासिंह को गाड़ी में डालकर राजगढ़ की ओर निकले तो सांखू के पास स्थित एक मंदिर के पास ले गए। उसे देखा तो हमे लगा कि जोरासिंह मर गया। हमने उसको पैंट व बनीयान पहनाकर गाड़ी की डिगी में डालकर राजगढ़ बाईपास तारानगर पुलिया के पास महेश कुमार ने जोरासिंह का मोबाईल जेब से निकालकर एक होटल के पास खडे ट्रक में डाल दिया ओर हम गाड़ी को लेकर सिद्धमुख रोड़ चले गए। ओर मांगला बस स्टैंड के पास गुलपुरा के कच्चे रास्ते में पानी के कुंड में जोरासिंह को मरा हुआ समझकर डाल दिया था। मैं वेदप्रकाश व महेश गाड़ी लेकर महेन्द्रगढ़ चले गए। आरोपी वेदप्रकाश ने पुलिस को बताया कि मुझे सोमवार को घर आना था लेकिन यह पता नही था कि पुलिस को पता चल जायेगा।

हैलो बीकानेर डॉट कॉम को अपर पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र मीणा ने बताया कि आरोपी वेदप्रकाश पुत्र रामेश्वर लाल, जाति जाट, उम्र 28 साल, निवासी भाडी पुलिस थाना, भादरा के खिलाफ जुर्म धारा 302/201 भादस का अपराध प्रथम दृष्टता प्रमाणित पाया जाने पर गिरफ्तार किया गया। आरोपी वेदप्रकाश से गहनता से पूछताछ की जा रही है। मीणा ने बताया कि उक्त प्रकरण से संबन्धित अन्य आरोपियों के बारे में जान पड़ताल कर शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा। इस रहस्यमय हत्याकांड के आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी में सिपाही अजय कुमार, मुकेश कुमार, प्रमोद कुमार, बलवानसिंह तथा सचिन कुमार की अहम भूमिका रही है जिन्हे चूरू जिला पुलिस अधीक्षक से सम्मानित करवाया जायेगा। प्रेस वार्ता के समय राजगढ़ पुलिस उप अधीक्षक सुरेश कुमार जांगिड़, थाना प्रभारी सीआई भगवानसहाय मीणा भी उपस्थित थे।

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page