हैलो बीकानेर,(अविनाश के.आचार्य),सादुलपुर। नगर पालिका प्रशासन की ओर से पट्टों का वितरण समारोह पूर्वक किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष जगदीश बैरासरिया की अध्यक्षता में हुए समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद एवं भाजपा के जन प्रिय नेता रामसिंह कस्वां, समाज कल्याण बोर्ड़ अध्यक्ष कमला कस्वां, युवा सांसद राहुल कस्वां तथा विशिष्ट अतिथि उपखण्ड अधिकारी सुभाष कुमार भडिय़ा, रामसिंह पूनियां आदि थे। कार्यक्रम में अतिथियों को मालाऐं पहनाकर स्वागत किया गया है तथा नगर पालिका की ओर से मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर में जारी किए गए नि:शुल्क पट्टों का वितरण युवा सांसद राहुल कस्वां द्वारा किया गया। इस मौके सांसद राहुल कस्वां ने अपने जन्म दिन की यादगार के साथ तीन सौ से भी ज्यादा लोगों को पट्टा वितरण किया। उन्होने कहा कि यह दिन मेरे लिए एक महत्वपूर्ण रहेगा क्योकि जन्म दिन तो आते है और चले जाते है मगर मेरे जन्म दिन के मौके पर नगर पालिका ने ऐसे कार्यक्रम का आयोजन कर मेरे द्वारा जरूरतमंदों को नि:शुल्क पट्टे वितरण करवाए गए मैं इसे कभी नही भूला पाऊंगा। उन्होने कहा कि पट्टा कोई मात्र कागज का टूकड़ा नही बल्कि मालिकाना हक है। सांसद कस्वां ने कहा कि सरकार की मंशा है कि जनकल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ जरूरतमंदों को मिले। कार्यक्रम में जनप्रिय नेता रामसिंह कस्वां ने भी विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हर व्यक्ति के पास घर तो है पर उसके नाम का पट्टा नही है तो उसे नींद भी नही आती है। आज इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर में जारी हुए पट्टे लोगों को नि:शुल्क मिले है जिससे वो मालिक बने है। बता दे कि इस मौके भाजपा के जनप्रिय नेता रामसिंह कस्वां, सांसद राहुल कस्वां ,समाज कल्याण बोर्ड़ अध्यक्ष कमला कस्वां ने नगर पालिका परिसर में मुख्यमंत्री जल स्वालम्बन अभियान के अन्र्तगत नगरीय द्वितीय चरण रेन वाटर स्टोरेज कुण्ड का शिलान्यास किया। इस मौके पर युवा सांसद राहुल कस्वां का जन्मदिन नगर पालिका अध्यक्ष जगदीश बैरासरिया के सानिध्य में नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी प्रकाशचंद्र खिचड़, रामसिंह पूनियां, पूर्व पालिका अध्यक्ष जयभगवान सैनी, पूर्व पालिका चैयरमैन अब्दूल मजीद, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष अजय नेहरू, पार्षद राजेन्द्र कुमार शर्मा, रामसिंह प्रजापत, पार्षद पवन सैनी, दराज खां, विधाधर मेघवंशी, पूर्व पार्षद गोरधन नाई, सलाऊदीन लुहार, जयवीरसिंह ढ़ाका, रोहताष कालेरा, अशोक सोनी, डीपी वर्मा, प्रदीप अत्री सहित मुस्लिम समाज के सैकड़ों भाजपा कार्यकत्र्ताओं ने केक काटकर मनाया।