हैलो बीकानेर,(अविनाश आचार्य),सादुलपुर। ताल्लुका विधिक सेवा समिति राजगढ़ के अध्यक्ष व अपर जिला एवं सेंशन न्यायाधीश राजेश कुमार के निर्देशानुसार शुक्रवार को शहर की आशा देवी शिक्षण संस्थान में विधिक साक्षरता शिविर संस्था के अध्यक्ष रामप्रताप पूनियां की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। शिविर में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नरेन्द्रसिंह तथा न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय के अमरसिंह खारडिय़ा ने वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों व भ्रण पोषण से सम्बधित कानूनों की जानकारी देते हुए मानवीय व नैतिक मूल्यों का अनुशरण करने का आह्वान किया तथा समाज में व्याप्त बाल विवाह,अशिक्षा व बाल श्रम जैसी कुरितियों को त्याग कर शिक्षा को बढ़ावा देने की अपील की। शिविर में पुलिस उपअधीक्षक सुरेशचंद्र जांगिड़ ने पुलिस का समाज के प्रति कर्तव्य के बारे में जानकारी दी तथा समाज से पुलिस के प्रति सहयोग देने की बात कही। इस अवसर अधिवक्ता बलवीर सिंह जांगिड़,प्रीतम शर्मा,सामाजिक कार्यकत्र्ता ओमप्रकाश शर्मा,सहायक अभियोजन अधिकारी महेश नेहरा व विनोद ने सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला। आशा देवी शिक्षण संस्था के निदेशक कौशल पूनियां ने शिविर के लिए आभार जताया। शिविर का संचालन राकेशसिंह कर्णावत ने किया।