Share

बीकानेर hellobikaner.in नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से ‘मैंने टीका लगवा लिया – आपने?  लिखी टोपियों का वितरण किया गया। ट्रस्ट के पवन महनोत ने बताया कि पीबीएम अस्पताल के जीरियाट्रिक परिसर में सफेद रंग की टोपी पर वैक्सीनेशन का संदेश उकेरी टोपियों के वितरण का शुभारम्भ पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका, वैक्सीनेशन इन्चार्ज डॉ. नवल गुप्ता व डॉ. गौरीशंकर जोशी द्वारा किया गया। टोपी वितरण कार्यक्रम के दौरान पूर्व चैयरमेन महावीर रांका ने कहा कि मास्क व वैक्सीनेशन दो ही हथियार हैं जिनसे संक्रमण पर विजय प्राप्त की जा सकती है। वैक्सीनेशन ऐसा सुरक्षा चक्र है जिससे कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है।

महनोत ने बताया कि जो वैक्सीनेशन करवा रहे थे उनको यह टोपिया वितरित की गई है। करीब तीन हजार टोपियों का वितरण किया जाएगा। इस दौरान ओम राजपुरोहित, राजेन्द्र शर्मा, शंभु गहलोत, आदर्श शर्मा, आनन्द सोनी आदि उपस्थित रहे।

संक्रमण के खिलाफ, रांका के हरसंभव प्रयास
कोविड काल में भामाशाह रांका द्वारा संक्रमण के खिलाफ किए जा रहे हर संभव प्रयास सराहनीय हैं। वैक्सीनेशन के प्रति हर व्यक्ति को जागरुक करना और कैम्प लगवा कर वैक्सीनेशन करवाने जैसे प्रयासों से संक्रमण से मुक्ति के कार्य किए जा रहे हैं। ज्ञात रहे पूर्व चैयरमेन रांका के सान्निध्य में अब तक चार वैक्सीनेशन कैम्प आयोजित किए गए जिनमें हजारों जनों को वैक्सीनेशन से लगवाई गई।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page