Share

बीकानेर hellobikaner.com जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि शहरी क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव लोगों को चिन्हित करने के कार्य को विकेंद्रीकृत करते हुए बेहतर मॉनिटरिंग सिस्टम लागू किया गया है। इस नए सिस्टम में शहर को 9 जोन में विभक्त कर दिया गया है और प्रत्येक जोन का प्रभारी वरिष्ठ चिकित्सकों को बनाया गया है और क्षेत्र की सभी स्वास्थ्य केंद्र उनके अधीन होंगे स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक पैरामेडिकल स्टाफ के साथ सभी मिलकर अपने अपने क्षेत्र में रोगियों का चिन्हीकरण कर उनकी जांच का कार्य करेंगे।

मेहता कलेक्ट्रेट सभागार में चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कोविड-19 की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे उन्होंने कहा कि प्रत्येक जोन को यह लक्ष्य दिया गया है की 70 से 80 हजार व्यक्तियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जाए और  सैंपल में जो पॉजिटिव आते हैं  उन्हें आवश्यकतानुसार अस्पताल में क्वॉरेंटाइन  सेंटर या आइसोलेशन में रखने की कार्रवाई की जाए।

जिला कलेक्टर ने कहा कि जो कोरोना पॉजिटिव  अपने घरों में ही उपचार लेना चाहे तो ऐसे लोगों की उम्र और बीमारी की स्थिति को देखते हुए उन्हें घर में रखें ।साथ ही होम आइसोलेशन होने के बाद यह सुनिश्चित कर लिया जाये की चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग का कोई अधिकारी अथवा पैरामेडिकल स्टाफ 7 दिन तक लगातार उसके घर में उसके स्वास्थ्य की जानकारी लेने आवश्यक रूप से जाएगा ।साथ ही ऐसे व्यक्तियों के घर के बाहर यह नोटिस चस्पा कर दिया जाए कि इस घर में कोविड-19 का मरीज है ताकि आसपास के लोग भी उसे घर में रहने के लिए प्रेरित करते रहे।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ए एच गौरी, भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी कनिष्क कटारिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल मीणा सहित सभी जोन प्रभारी उपस्थित थे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page