बीकानेर। श्री सैन मित्र मण्डल संस्थान, बीकानेर की ओर से 19 नवम्बर, 2018 सोमवार को सैन समाज का प्रथम सामूहिक विवाह आयोजित होगा। यह आयोजन शिव वैली स्थित ज्ञान विधि काॅलेज के सामने ज्योतिबा किंगडम में होगा। संस्थान के अध्यक्ष अनिल मारू ने बताया कि आयोजन की सभी तैयारियां पूरी हो गई है। सामूहिक विवाह में विवाह करने वाले दूल्हों व दुल्हनों के घरों पर मांगलिक कार्यक्रम चल रहे हैं। शनिवार को हल्दी और रविवार को मेहंदी लगेगी। रविवार को रातीजोगा होगा। सोमवार को मायरा और फेरे होंगे।
संस्थान के महासचिव सीताराम भाटी ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि नागौर पंचायत समिति के प्रधान ओम प्रकाश सैन होंगे तथा अध्यक्षता बीकानेर जिला देहात कांग्रेस कमेटी के चैयरमैन महेन्द्र गहलोत करेंगे। समाजसेवी मूलचंद चायल, शंकर लाल सामरिया, राजलदेसर नगरपालिका के चैयरमैन गोपाल मारू, शिक्षा विभाग की सहायक निदेशक श्रीमती वीणा सोलंकी और भंवर लाल सैन विशिष्ट अतिथि होंगे। भाटी ने बताया कि सोमवार सुबह गणपति और पांच चंवरियांे की स्थापना की जाएगी। सभी दूल्हों-दुल्हनों की नाम पट्टिकाएं सभी चंवरियों पर अंकित होगी।
सामूहिक विवाह को सफल बनाने और तैयारियों की समीक्षा करने के लिए हरोलाई हनुमान मंदिर के पास व उस्ता बारी के बाहर स्थित सैन सदन में बैठक आयोजित की गई जिसमें अलग-अलग लोगों को जिम्मेदारियां सौंपी गई। सभी बारातों के लिए एक-एक प्रबंधक बनाए गए जो अपनी टीम के साथ बारात का स्वागत, सामग्री, स्थल और चंवरी की जानकारी सम्बंधित बारात को देंगे। दूल्हा-दुल्हन के परिजन भी इन्हीं प्रबंधकों के सम्पर्क में रहेंगे। फेरों से लेकर किसी भी चीज की जरूरत होगी तो वे इन्हीं से सम्पर्क करेंगे। बैठक में कूंकूं पत्रिका का वितरण आरम्भ कर दिया गया। इस अवसर पर संस्थान के संरक्षक सोहन लाल पड़िहार, अध्यक्ष अनिल मारू, महासचिव सीताराम भाटी, कोषाध्यक्ष मोहन लाल कांधल, उपाध्यक्ष श्रवण मारू, एड.श्रीभगवान मारू, संयोजक जय नारायण मारू, भूपेश मारू, संगठन सचिव शम्भू मारू अतुल,सीताराम मारू, महिला महासचिव एड. वीणा खुरदरा, ताराप्रकाश मोयल,विजय कुमार वर्मा,प्रताप मारू, मनोज चायल, एड. अजय मारू, गोपाल पौड़भाटी, नितिन मारू,गोपाल मारू,जगदीश गहलोत,सत्यप्रकाश मारू,छैलूसिंह, हुकमाराम,खीयांराम, विकास मारू, अशोक नाई समेत अनेक लोग उपस्थित थे।
परिचय-पुस्तिका का विमोचनः- सामूहिक विवाह समारोह के दौरान बीकानेर सैन समाज के विवाह योग्य युवक-युवती परिचय पुस्तिका का विमोचन भी किया जाएगा। इस परिचय पुस्तिका में लगभग 300 युवाओं के बाॅयोडाटा प्रकाशित किए गए हैं। इससे समाज के लोगों को वैवाहिक रिश्ते कायम करने में सहायता मिलेगी। बीकानेर के रवीन्द्र रंगमंच पर गत 21 अगस्त 2018 को आयोजित प्रथम सैन समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन में आए आवेदन पत्रों के आधार पर इस पुस्तिका का प्रकाशन किया गया है।
सांस्कृतिक संगीत संध्याः- सामूहिक विवाह के दौरान सांस्कृतिक संगीत संध्या भी आयोजित की जाएगी। इसमें जोधपुर के महेन्द्र सिंह पंवार एण्ड पार्टी की ओर से विभिन्न प्रस्तुतियां दी जाएंगी। कलाकार सिर पर काच की चार गिलासों पर मटकी रखकर पानी छलकाते हुए नृत्य करेंगे। साइकिल के छह चक्कों को शरीर के विभिन्न हिस्सों पर घुमाते हुए संतुलन बनाएंगे। इनके अलावा कई अन्य आकर्षण भी होंगे।
प्रथम बारातों को नकद पुरस्कारः- श्री सैन मित्र मण्डल संस्थान के पदाधिकारियों ने 19 नवम्बर की शाम 5 बजे से 5.15 के बीच पहुंचने वाली सभी बारातों को 1100 रूपए नकद पुरस्कार देने का फैसला किया है। विवाह प्रबंधक ही प्रथम पहुंचने वाली बारातों का चयन करेंगे और उन्हें टोकन प्रदान करेंगे।
यह भी पढ़े – बीकानेर : कांग्रेसी नेता गोपाल 19 नवंबर को भरेंगे पर्चा, देखे वीडियो