बीकानेर hellobikaner.in सर्व कामगार सेवा संघ ने सर्किट हाऊस,बीकानेर में उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी को बीकानेर श्रम विभाग में व्याप्त समस्याओं के बारे में ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया।
संघ के प्रदेश महामंत्री आर.एस.हर्ष ने मंत्री को अवगत करवाया कि लम्बे समय से बीकानेर श्रम विभाग में छः श्रम निरीक्षको के पद रिक्त होने से श्रमिकों के काम अटके पडे़ है। वर्तमान में संभाग मुख्यालय में एक श्रम कल्याण अधिकारी व एक श्रम निरीक्षक कार्यरत है। जिससे पेन्डिंग आवेदनो का ढेर लगा हुआ है।
(1) श्रम विभाग बीकानेर में जून 2020 से श्रमिक डायरिया अपडेशन हेतू पडी जिसके कारण श्रमिक अपना योजनाओं में आवेदन नहीं कर पा रहे है।
(2) लम्बे समय से रिन्यूअल का काम बंद होने से निर्माण श्रमिकों को योजनाओं का फायदा नहीं मिल रहा है।
(3)वर्ष-2018 से विभाग द्वारा योजनाओं के आवेदन फ्रदर जांच में लम्बित है और वर्तमान आवेदनों को भी इसी जांच में डाला जा रहा है तकरीबन 4000 से आधिक आवेदनों की फ्रदर जांच की तारीखे विभाग नहीं भेज रहा है। श्रमिक हितलाभ की राशि से वंचित है।
(4) श्रम विभाग में हजारों अपील सुनवाई के आवेदन धूल फांक रहे है विभाग ने आज तक किसी भी मजदूर को फोन करके अपील की सुनवाई के लिए नहीं बुलाय। निर्माण श्रमिक यूनीयनों ने जरूर एक दो बार अपीलों की सुनवाई करवाई जो भी नाम मात्र की अपीले खुली । अपीलों को लेकर विभाग ने कभी भी तत्परता नहीं दिखाई है। जिससे श्रमिकों में रोष व्याप्त है।
(5) वर्तमान में श्रम विभाग ने LDMS पॉर्टल से शुभ शक्ति का आवेदन हटा दिया। संघ मांग करता है कि इस योजना के आवेदन पुनः शुरू किये जाये। शुभ शक्ति एवं मृत्यु प्रकरण के जिन आवेदनों का विभाग द्वारा भौतिक सत्यापन्न हो चुका है उनके हितलाभ की राशि उनके खातों में अतिशीघ्र आंवटित की जाये।