चूरू, जितेश सोनी। चन्द्र फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनी शाॅंर्ट हिन्दी मूवि ‘सेव माय गंगा’ के प्रथम भाग को गुरुवार को यूटयूब पर रिलीज किया गया है। जानकारी के अनुसार स्थानीय पंखा सर्किल पर स्थित काली कमली आश्रम में बुधवार को महंत मोहन मुनिदेव महाराज ने चन्द्र फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनी शाॅंर्ट हिन्दी मूवि ‘सेव माय गंगा’ के पोस्टर का लोकार्पण किया था।
निर्माता-निर्देशक राजेन्द्रसिंह शेखावत ने बताया कि कहानी स्क्रीन राईटरर्स एसोसिएशन मुम्बई के मैम्बर शिवनंदन शर्मा द्वारा लिखी गई है। इसके डीओपी ओम पूनियां हैं। फिल्म में संगीत राजेन्द्र शरणोत ने दिया है। फिल्म का सम्पादन ओम पूनियां ने किया है। शेखावत ने बताया कि इस फिल्म में राज रावल, सोनम पाटनी, जिज्ञासा ढोसी, हरि हरनी, जगदीश सिंह राठौड़, राज कुमार नायक, राजेन्द्र शरणोत, गजानंद प्रजापत, कुलदीपसिंह महरोक, महेन्द्र जांगिड़, सुनील कुमार, अश्वनी कुमार, मनीष स्वामी, जयसिंह राठौड़, ओम पूनियां आदि ने अभिनय किया है। यह फिल्म गंगा की पीड़ा व्यक्त करके सरकार व आमजन को जागरूक करने वाली है। शीघ्र ही इस फिल्म को छोटे पर्दे पर प्रदर्षित किया जावेगा। इससे पहले चन्द्र फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनी राजस्थानी फिल्म ‘आपां नै तो बेटी बचाणी है’ रिलीज हो चुकी है। साथ ही चन्द्र फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले राजस्थानी फिल्म ‘छोरो नम्बर वन’ की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। शेखावत ने बताया कि इसके साथ एक बड़ी हिन्दी फिल्म ‘36 कौम का बादशाह’ के फिल्मांकन की भी तैयारी की जा रही है। आज यहां लेखक शिवनंदन शर्मा, कलाकार राज रावल, राज कुमार नायक, हरि हरनी, जयसिंह राठौड़ आदि कलाकारों के अलावा राजाराम मोहनराय वेलफेयर सोसायटी सीकर के अध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा, गोविन्द लुगरिया, आमिन खान मोयल, कन्हैयालाल प्रजापत, दिलीप शास्त्री, रीना रानी, विनोद पनवाड़ी, खालिद सीकर आदि सहित कई जने मौजूद थे। इससे पहले महंत मोहन मुनिदेव महाराज ने ठाकुरजी महाराज के चित्र के समक्ष पूजा अर्चना करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।