चूरू.राजकीय भराड़िया उमावि सुजानगढ में जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्कूल बैग वितरण करते दी यंग्स क्लब ऑफ सुजानगढ़

Share

hellobikaner.com, जगदीश सोनी। दी यंग्स क्लब ऑफ सुजानगढ़ के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर क्लब के तत्वावधान में राजकीय भराड़िया उमावि सुजानगढ में जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए स्कूल बैग वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। समाजसेविका कमला सिंघी की अध्यक्षता में आयोजित हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कुलदीप व्यास ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा आत्म समृद्धि का मार्ग है।

 

 

उन्होंने उपस्थित छात्राओं को आत्मीयता के साथ शिक्षा ग्रहण करने का आह्वान किया, उन्होंने विद्यार्थियों से तुम्ही हो माता पिता तुम्ही हो ईश्वर प्रार्थना करवाई। क्लब के सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने आयोजन की पृष्ठभूमि की जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से राजकीय भराडिया उमावि, राज  दुलिया उमावि, राज प्रावि संख्या 1, व राज उप्रावि झलाई तलाई के 141 जरूरतमंद विद्यार्थियों को  स्कूल बैग्स वितरित किये गये।

 

 

शाला प्रधान की मांग पर  गिरधर शर्मा ने विद्यालय को  क्लब की और से 7 पंखे भेंट करने की घोषणा की। शाला प्रधान संतोष चौधरी ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया, वार्ड पार्षद दीन दयाल पारीक ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर क्लब के पूर्व अध्यक्ष दानमल शर्मा,सचिव महावीर मिरनका, हाजी मोहम्मद, शिक्षक रामगोपाल शर्मा, विद्याधर मेघवाल, पुष्पेंद्र भाटी व सालगराम उपस्थित थे।

 

 

अतिथियों का माल्यार्पण द्वारा स्वागत योगेंद्र भोजक, कुणाल सोनी, शिक्षक परमेश्वरलाल, संतोष, आरती सोनी, कमला चौधरी, दीपा पारीक, सुनीता, नीरज बाला, प्रेम लता व बेला ने किया। क्लब सचिव महावीर मिरनका ने आभार व्यक्त किया। संचालन शिक्षक बजरंग लाल प्रजापत ने किया ।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page