बीकानेर। बीकानेर आरटीओ द्वारा स्कूली वाहिनियों को दिए गए दिशा-निर्देश पर आज टैक्सी यूनियन भड़क गया और दिए गए दिशा-निर्देश के के दौरान संगठन के पदाधिकारियों को शामिल नहीं करने का आरोप लगाते हुए कल से स्कूली बसों का चक्का जाम करने की चेतावनी दी है।
आज संगठन के अध्यक्ष युधिष्ठर सिंह भाटी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में यूनियन के लोग आरटीआई कार्यालय पहुंचे। जहां बताया कि इन दिनों पुलिस स्कूली वाहिनियों को आए दिन तंग-परेशान कर रहा है जैसे कोई क्रिमिनल आदमी बच्चों को बस में बिठाकर ले जा रहा है। युधिष्ठर सिंह भाटी ने बताया कि ऐसी व्यवस्था पिछले तीस सालों में नहीं देखी और इस प्रकार के रवैये को किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं करेंगे। उन्होंने बताया कि विभाग को किसी भी प्रकार की बातचीत करनी है तो यूनियन के अधिकारियों को साथ में लेकर एक टेबल पर की करें, अन्यथा प्रशासन के किसी फैसले का यूनियन सहयोग नहीं करेगा।
उन्होंने कहा कि आज अधिकारियों से वार्ता करने जा रहे है, लेकिन कोई साकारात्मक परिणाम निकलकर सामने नहीं आया तो कल से स्कूली बसों को चक्का जाम होगा।