हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, www.hellobikaner.in, बीकानेर। बीकानेर कला महोत्सव 2024 के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं को भी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान किया जाएगा। ख़बरमंडी न्यूज़ व रंगत फाउंडेशन द्वारा 15, 16 व 17 मार्च 2024 को आयोजित हो रहे इस महोत्सव में कला, संस्कृति व साहित्य का महासंगम होगा। तीनों श्रेणियों की विभिन्न विधाओं में स्टेज शो, एग्जिबिशन सहित कई प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।
महोत्सव को विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों का समर्थन मिल रहा है। कलेक्टर, आईजी व एसपी के बाद अब आबकारी आयुक्त वरिष्ठ आर ए एस अधिकारी एएच गौरी ने भी महोत्सव के पोस्टर का प्रमोशन किया है। उन्होंने महोत्सव की परिकल्पना को अद्भुत बताते हुए बीकानेर को इस महोत्सव से जुड़ने की अपील की है। उन्होंने स्कूली विद्यार्थियों को महोत्सव से जोड़ने हेतु भी सुझाव दिए।
महोत्सव से जुड़े शशिराज गोयल ने बताया कि तीनों दिन इंटर स्कूल प्रतियोगिताएं होंगी। इनमें सातवीं कक्षा तक के विद्यार्थी हिस्सा ले सकेंगे। गोविंद सारस्वत ने बताया कि स्कूली विद्यार्थियों हेतु लोक-शास्त्रीय नृत्य व गायन प्रतियोगिता, कैटवॉक विद ट्रेडिशन, पेंटिंग, स्केचिंग, हैंडिक्राफ्ट, फोटोग्राफी व न्यूज़ मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित होगी।
महोत्सव के संयोजक रोशन बाफना ने बताया कि बीकानेर जिले के सभी प्राइवेट व सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से इस ऐतिहासिक महोत्सव का हिस्सा बन सकते हैं। स्कूल 7014330731 पर वाट्सएप अथवा कॉल करके संपर्क कर सकते हैं। बाफना ने बताया कि महोत्सव में बीकानेर जिले के विभिन्न कलाकारों व कलमकारों को मंच देने की योजना बनाई गई है। स्कूल भी विशिष्ट प्रतिभाओं की प्रतिभागिता हेतु सुझाव दे सकते हैं।
पारुल विजय ने बताया कि महोत्सव में बीकानेर व बीकानेरवासियों से जुड़ी कला, संस्कृति व साहित्य के विभिन्न स्वरूपों को एग्जिबिशन व लाइव आर्ट के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जाएगा।
संयोजक रोशन बाफना ने बताया कि आईएएस नीरज के. पवन, आईपीएस मृदुल कच्छावा, आईपीएस प्रेमसुख डेलू(गुजरात), कल्चर मोटिवेटर मिस मूमल गरिमा विजय, पद्मश्री म्यूजिक डायरेक्टर अली-गनी, प्रख्यात कवि-गीतकार अमन अक्षर(इंदौर) इस महोत्सव के ब्रांड एंबेसडर हैं। वहीं कला, साहित्य, समाज, उद्योग, पुलिस व प्रशासन से जुड़ी विभिन्न हस्तियां इस महोत्सव को सपोर्ट कर रही है। बीकानेर महोत्सव से प्रवासी नागरिकों को जोड़ने में सीए मिलाप बाफना(मुंबई), आनंद भादाणी मुंबई, बबलू राठी मुंबई, राजकुमार दूगड़, ईश्वरचंद दूगड़, गुड्डू महाराज, जितेंद्र चोपड़ा कलकत्ता, विनय बोथरा सूरत, मनीष बाफना, धनराज सुराणा असम आदि अपनी भूमिका निभाएंगे।
बीकानेर कला महोत्सव की टीम में शामिल ज्योति प्रकाश रंगा, जयदीप उपाध्याय, विकास शर्मा, हरिशंकर आचार्य, गोविंद सारस्वत, सीए रिषभ सोनावत, सुनील शर्मा, शशिराज गोयल, गोपाल अग्रवाल, हितेश छाजेड़, अभिषेक आचार्य, पारुल विजय, डॉ पुष्पा शर्मा, सुनीता विश्नोई, सुमन शर्मा, रेशमा वर्मा, हर्षिता शर्मा, अर्पिता जैन, मयंक सेठिया, ज्योति स्वामी, कुशल बाफना, भैरूंरतन ओझा, महेश कुलरिया, अविनाश सुथार आदि अपनी अपनी भूमिका निभा रहे हैं।