हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, चूरू, मदनमोहन आचार्य, hellobikaner.com 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी रोहट पाली में शानदार प्रदर्शन कर स्थानीय संघ राजगढ़ के स्काउट दल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खुड्डी एवं आर एस मेमोरियल उच्च माध्यमिक विद्यालय के स्काउट गाइड का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रतनपुरा के स्काउट गाइड द्वारा भव्य एवं शानदार स्वागत किया गया।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रतनपुरा के स्काउटर एवं स्थानीय संघ राजगढ़ के सचिव दिनेश मरोलिया ने बताया कि 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी में राजगढ़ से स्काउट के दो ग्रुप एवं गाइड की एक कंपनी ने जंबूरी में भाग लिया।इन तीनों दलों का प्रदर्शन राष्ट्रीय स्तर पर शानदार रहा।
जंबूरी में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में राजगढ़ स्काउट गाइड ने भाग लेकर राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया एवं शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल राजस्थान को विजेता बनाने मे अपना अमुल्य योगदान दिया। आज राजगढ़ अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।रतनपुरा प्रधानाचार्य अनीता पूनिया ने स्काउट दल का स्वागत करते हुए कहा।
कि आप सभी सौभाग्यशाली हैं कि एक अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र को गौरवान्वित करने का मौका आपको मिला है। इस अवसर पर रतनपुरा विद्यालय के स्काउट गाइड ने सभी स्काउट्स एवं गाइड्स को तिलक लगाकर माला पहना कर पुष्प गुछा भेंटकर और मुंह मीठा कराकर स्वागत एवं अभिनंदन किया।
इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ सदस्य रामकिशन सहारण, राजपाल ओला, सफी मोहम्मद, रमेश राहड़, गाइडर भगवानी, स्काउटर नरेश कुमार राय, डॉक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत, विजय कुमार, सुरेश कुमार, सुरेन्द्र, राजेन्द्र कुमार इत्यादि एवं स्काउट गाइड उपस्थित थे।