hellobikaner.com

Share

बीकानेर hellobikaner.com जय मेमोरियल क्लब के तत्वाधान में स्व. ऋषिराज भाटी की स्मृति में बीकानेर माली समाज टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ आज रेलवे ग्राउंड में हुआ।

 

प्रभारी विकास तंवर ने बताया की कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉक्टर पी.के. सैनी (अधीक्षक पीबीएम हॉस्पिटल) ,विशिष्ट अतिथि यशपाल गहलोत शहर ज़िला कांग्रेस बीकानेर व टिंकु भाटी (समाजसेवी व उपाध्यक्ष शहर ज़िला कांग्रेस )की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ ।

 

 

कार्यक्रम की शुरूवात भगवान श्री गणेश व महात्मा ज्योतिबा फुले, सावित्री बाई फुले के चलचित्र आगे दीप प्रज्वलित कर स्वर्गीय ऋषिराज के लिए दो मिनट का मौन रख कर डॉक्टर पीके सेनी व यशपाल गहलोत ने बल्लेबाज़ी कर विधिवत रूप से टूर्नामेंट का शुभारंभ किया ।

 

 

कार्यक्रम में हरिकिशन भाटी, सुनील तंवर  दीपांशु टाक , विकास तंवर , पंकज गहलोत , निर्मल गहलोत, लीलाधर भाटी ,मनोहर तंवर , वेद भाटी(रोबिन) ,कैलाश ,तरुण गहलोत ,प्रमोद गहलोत , दिनेश कच्छवा ,संदीप भाटी ,व अन्य समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे । टूर्नामेंट के दोनों मैच की कमेंट्री कपिल हर्ष द्वारा की गई ।

 

 

उदघाटन मैच जय बाबा रामदेव सुजानदेसर व जय माँ करणी क्रिकेट क्लब पंचमुखा के बीच खेला गया। जय बाबा रामदेव सुजानदेसर  ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ेसला किया । पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बाबा रामदेव सुनाजदेसर ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 210/- बनाये ।जिस्म नेमीचंद गहलोत ने 42 गेद में 71 रन बनाये।  जवाब में जय माँ करणी क्रिकेट की पूरी टीम 89 पर आल आउट हो गई । बाबा रामदेव क्लब के मूलचंद को बेहतरीन गेंद बाज़ी के लिए लिए मेन ऑफ़ द मैच दिया गया ।

 

 

दूसरा मैच में राज क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्ले बाज़ी करते हुए 206 रन बनाये , जवाब में डी एन क्लब ने डी न क्लब 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 121/- रन ही बना पाई । राज क्रिकेट क्लब के विजयराज 38 रन और एक विकेट लेकर मेन ऑफ़ मैच रहे।

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page