बीकानेर । सरकार के स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी को शहर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता गौड़ के नेतृत्व में सेकड़ो लोगो ने घेराव कर नगर निगम के 60 वार्डो में पिछले तीन सालो से सड़क,नाली,नाले,सीवरेज,रोड लाइट की समस्याओ के निराकरण नही होने के सम्बन्ध में ज्ञापन दिया और नगर निगम के महापौर और प्रसाशन के खिलाफ विकास कार्य न करने की शिकायत की। श्रीमती गौड़ ने मंत्री से कहा की शहरी क्षेत्र में आवारा पशुओ की भरमार है,आये दिन आवारा पशुओ की वजह से बड़ी बड़ी दुर्घटनाए हो रही है। इसको लेकर जिला कलेक्टर,नगर निगम आयुक्त को कई बार शिकायत दर्ज करवाने के बावजूद भी पुख्ता इंतजाम नही किया गया है।वही पंचशती सर्किल से व्यास कॉलोनी जाने वाली सड़क जगह जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। और रानी बाजार डाक बंगले के पीछे से यादव काम्प्लेक्स कोड़ा कॉलोनी में नाला जगह जगह से टूट चूका है। नाले के क्षतिग्रस्त होने से सड़क पर जगह जगह से टूट चुकी है। व्यास कॉलोनी थाने से खतुरिया कॉलोनी खदानों तक सड़क निर्माण नही होने से राहगीरों को आवागमन में समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है।वार्ड न.3,19,20,24,25,26,27,28,30,31,34,35,36,37,39,40,41,42,43,44,47,51,52,53,54,56,57,58 सड़के ,नालिया और रोड लाइट की समस्या का समाधान शीघ्र करवाने की मांग की। *महापौर मंत्री के पहुँचने से पहले ही शकपकाये।* महापौर को जानकारी मिली की महिला कांग्रेस के द्वारा नगर निगम के 60 वार्डो की समस्या के सम्बन्ध में निगम की शिकायतों को लेकर मंत्री से महिला कांग्रेस और वार्ड वासी मिलेंगी तो महापौर एक बार शकपका गए। महिला कांग्रेस की अध्यक्ष से मिलकर यह आग्रह किया की आप द्वारा उठाये गए सभी मुद्दों का शीघ्र ही कार्यवाही करेंगे। इस अवसर पर जलक कोड़ा,उषा हिमांशु कोड़ा,राधा भार्गव,संध्या द्विवेदी,आशा स्वामी,सुनीता कोड़ा,मुकेश माथुर,गुलशन कुमार,अजय चौहान,दिनेश माथुर,आर.के शर्मा,सचिन भाटिया,नवीन पाण्डेय,लछीराम,मुकेश,राकेश,राहुल सहित बड़ी संख्या में शहर की समस्या को लेकर लोगो ने विरोध दर्ज कराया।