हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क , बीकानेर, hellobikaner.com रविवार को गजनेर रोड स्थित जवाहर पार्क मे महर्षि पतंजलि योग संस्थान के तत्वावधान मे विश्व ऑटिज़्म दिवस के मौके पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ। इस मौके पर डॉ. अमित पुरोहित ने बताया कि ऑटिज़्म छोटे बच्चो में होने वाला न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है जिसके लक्षण 18 माह के बच्चे में दिखाई देने लगते है।
आटिज्म से ग्रसित बच्चा किसी से नजर नहीं मिलाता, अत्यधिक उतेजित हो जाता है, घूमती हुई चीजो को देखता है, तेज आवाज से डरता है, अकेला गुमसुम रहता है तथा यदि 8 माह का बच्चा यदि मुस्कुराता नहीं है तो अभिभावकों को सावधान हो जाना चाहिए।
योग गुरु दीपक शर्मा ने बताया कि इस रोग के लक्षणों के प्रति कम जागरूकता के कारण इस समस्या से ग्रसित बच्चो की संख्या लगतार बढ़ रही है। समय रहते लक्षणों की सही पहचान एवं ईलाज ही इसका सही निदान है। कन्हैयालाल सुथार ने कहा कि समावेशित शिक्षा, फिजियोथेरेपी, ऑक्यूपेशनल एवं स्पीच थेरेपी द्वारा इस रोग का ईलाज संभव है एवं समाज को भी इन बच्चो के प्रति सकारात्मक व्यवहार रखना चाहिए।