हनुमानगढ़ hellobikaner.com वरिष्ठ पत्रकार, साहित्यकार नरेश विद्यार्थी (नरेश कुमार सिडाना) का 71 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। शुक्रवार सुबह उन्होंने गुड़गांव में अंतिम सांस ली। उनके पार्थिव शव को हनुमानगढ़ लाया गया। जहां उनके पार्थिव शव को शाम को ही पंचतत्व में विलीन कर दिया गया। विद्यार्थी का हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया।
पुत्र समीर सिडाना ने मुखाग्नि दी। इस खबर से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। दो वर्ष पूर्व उन्हें जीभ और गले की गम्भीर बीमारी ने जकड़ लिया था। उसके बाद से उनकी सेहत लगातार बिगड़ती चली गई और अंततः शुक्रवार को वे जिंदगी की जंग हार गए। सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक संगठनों ने पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया है।
राजस्थान पत्रिका से अपनी पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले नरेश विद्यार्थी बाद में सीमा संदेश, दैनिक तेज, सूरतगढ़ आकाशवाणी सहित विभिन्न अन्य पत्र पत्रिकाओं में लेखन कर पत्रकारिता को साधते रहे। बहुमुखी व्यक्तित्व के धनी धीर-गंभीर स्वभाव वाले नरेश विद्यार्थी को खबरों की बहुत गहरी परख रही। वे नही लेकिन उनकी कलम से निकले हजारों लाखों शब्द आज भी हमारे बीच उपस्थित हैं। इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स इकाई राजस्थान ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।