चूरू.रेलवे स्टेशन पर गोल्ड मैडल जीतने पर वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक जय सिंह कस्वां का स्वागत करते अतिथि

Share

हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, चूरू, जगदीश सोनी, hellobikaner.com प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सहजूसर के वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक जय सिंह कस्वां ने टेनिस वॉलीबॉल चौंपियनशिप प्रतियोगिता सिंगल्स में गोल्ड मैडल प्राप्त कर देशभर में विजेता रहे।

 

 

फाइनल मैच उत्तर प्रदेश के एस नागर के साथ हुआ जिसको सिधे सैटों 2-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। कस्वां के चूरु लौटने पर रेलवे स्टेशन में स्टाफ सदस्यों, खेल प्रेमियों एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने व सहजूसर के ग्राम वासियों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

 

 

इस अवसर पर प्राचार्य जगदीश प्रसाद ने बताया 55 वर्षीय कस्वां में खेल के प्रति जुनून युवाओं से भी ज्यादा है जो हम सबके लिए एक प्रेरणा स्रोत है यह प्रतियोगिता कलिंगा इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी पार्क 3 ग्रेटर नोएडा दिल्ली एनसीआर में दिनांक 05 से 7 जनवरी तक आयोजित हुई। स्वागत के इस अवसर पर एसीबीईओ खालीद तुगलक,  प्राचार्य जगदीश प्रसाद, व्याख्याता हवासिंह सारण, आरपी  विनय सोनी, शामशेर खान, शेर खान मलखान, प्रकाश सैनी, जयरामा राम, रामस्वरूप फगेड़िया, रामनिवास सारण व खेल प्रेमी इस अवसर पर उपस्थित थे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page