Share

जयपुर hellobikaner.com ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर कोटा एसयू इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुये मुकेश चंद जाटव वरिष्ठ सेक्शन इंजिनियर कार्य. (द्वितीय) रेलवे वर्कशॉप, कोटा को परिवादी से 20 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

 

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी.बी. की कोटा एसयू इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसकी फर्म द्वारा खुली नीलामी में प्राप्त पेड़ों की कटाई के कार्य के कुल निविदा राशि 16 लाख रुपये भुगतान के 3 प्रतिशत कमीशन के रूप में मुकेश चंद जाटव वरिष्ठ सेक्शन इंजिनियर कार्य. (द्वितीय) रेलवे वर्कशॉप, कोटा द्वारा 50 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।

 

जिस पर एसीबी, कोटा के पुलिस अधीक्षक आलोक श्रीवास्वत के सुपरवीजन में एसीबी, कोटा एसयू इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज उप अधीक्षक पुलिस धर्मवीर सिंह एवं उनकी टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुये मुकेश चंद जाटव पुत्र कल्लाराम जाटव निवासी प्लॉट नं0 19–20, मधुनगर, सोगरिया, कोटा हाल वरिष्ठ सेक्शन इंजिनियर कार्य. (द्वितीय) रेलवे वर्कशॉप, कोटा को परिवादी से 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि आरोपी द्वारा शिकायत से पूर्व ही रिश्वत के रूप में 10 हजार रुपये वसूल कर लिये थे ।

 

एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दिनेश एम. एन. के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा ।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page