हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, बीकानेर, hellobikaner.com आज बी.जे. एसरामपुरिया जैन कॉलेज में एनएसएस की दोनों इकाइयों के सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में महाविद्यालय के कंप्यूटर विभाग के विभागाध्यक्ष आत्माराम शर्मा उपस्थित रहे आत्माराम शर्मा ने स्वयंसेवकों को एनएसएस की महत्ता को उजागर करते हुए व्यक्तिगत पारिवारिक सामाजिक एवं राष्ट्रीय जीवन में सेवा पहलू को आत्मसात करने की प्रेरणा एवं प्रोत्साहन दिया।
इस अवसर पर अनिल लाटा ने विद्यार्थियों को महाविद्यालय में पूर्व में हुए विशेष शिविरों की जानकारी दी और उन्हें समाज से जुड़ने की और सामाजिक कार्यों से जुड़ने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनिल तिवारी ने स्वयंसेवकों को जीवन के छोटे-छोटे पहलुओं में सेवा तत्व की चर्चा करते हुए कहा कि कर्तव्य का निर्वाह ही व्यक्ति की सच्ची सेवा है।
महेंद्र पंचारया ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं पुस्तकालय विभाग के सलीम अहमद ने धन्यवाद ज्ञापित किया इस कार्यक्रम के बाद कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनिल तिवारी एवं समस्त संकाय सदस्यों की उपस्थिति में कॉलेज परिसर की सफाई का कार्यक्रम किया गया।