hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। पोकरण स्थित मां आशापुरा मंदिर में शारदीय नवरात्रा को मेला 22 से 25 अक्टूबर तक भरेगा। इसको लेकर रविवार को आशापुरा भंडारा सेवा समिति ट्रस्ट(पोकरण), बीकानेर की पहली बैठक अध्यक्ष श्यामसुंदर जोशी के निवास पर हुई।

 

 

इस दौरान मेले में होने वाले भंडारे तथा अन्य व्यवस्थाओं को लेकर सदस्यों ने विचार विमर्श किया। ट्रस्ट के पदाधिकारियों के सुझाव मांगे गए। जिस पर अनेक सदस्यों की ओर से सुझाव दिए गये। साथ ही तय किया गया कि 22 अक्टुबर को जस्सूसर गेट से समिति का जत्था रवाना होगा। इसके अलावा चार दिवसीय मेले के दौरान होने वाली व्यवस्थाओं को लेकर जिम्मेदारियां भी सौंपी गई।

 

बैठक में जुगल किशोर जोशी,नृसिंह दास जोशी,गिरिराज बिस्सा, श्यामसुंदर ओझा, जयनारायण बिस्सा, आनन्द गहलोत,किसन पंवार,गोपाल आचार्य,आनंद जोशी,बजरंग कलवानी,राकेश बिस्सा, कैलाश गहलोत,राजकुमार व्यास, ब्रह्मदत्त भादाणी, रामकुमार व्यास, राजेश बिस्सा, गजानंद बिस्सा, जुगलकिशोर ओझा, महेश जोशी, दाउ जोशी, गौरीशंकर,शिवरतन,महेश,राधाकिशन,सुरेन्द्र,मुकेश,रवि,नारायण बिस्सा ने विचार रखे। अध्यक्ष जोशी ने बताया कि दूसरी बैठक 15 अक्टुबर को जुगलकिशोर जोशी के बिन्नानी चौक स्थित निवास पर शाम चार बजे होगी।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page