Share

फोटो राजेश छंगाणी
बीकानेर। शेर सिंह राणा के सोमवार को बीकानेर आगमन पर श्रीकरणीसेना समेत राजपूत और हिन्दूत्ववादी संगठनों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत सत्कार किया। इस मौके पर कलक्टरी के कर्मचारी मैदान में आयोजित हिन्दू शोर्य संगम समारोह में राजपूत समाज के प्रतिनिधियों ने समाज की एकता का आव्हान किया। समारोह में मुख्य अतिथि कल्याण सिंह कालवी ने अपने संबोधन में शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढने के साथ युवाओं को समाज सेवा करने के लिए महापुरुषों की प्रेरणा लेकर दृढ़ संकलिप्त होने का आव्हान किया। इस मौके पर छात्रसंघ नेता विक्रम सिंह ने अपने प्रतिनिधियों के साथ राणा को तलवार भेंट कर उनका स्वागत किया।
6-sher-shing-rana-ka-sman-9
समारोह को श्रीकरणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष करणपाल सिंह उर्फ केपसा,महिपाल सिंह मकराना,श्रीप्रताप सेना उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ललित राणा,शक्ति सिंह,जितेन्द्र सिंह राजवी समेत राजपूत समाज के जागरूक युवाओं ने अपने विचार रखे। समारोह में युवाओं की हौसंलाफजाई के लिये कैप्टन चिमनसिंह,शिशपाल सिंह,उदय सिंह,भंवरसिंह मकोड़ी,दलीप सिंह आडसर,मनोहर सिंह सियाणा समेत बड़ी तादाद में राजूपत समाज के गणमान्यजन मौजूद थे। समारेाह में जुटी भारी भीड़ को देखते मौके पर सीओं सदर राजेन्द्र सिंह राठोड़ की अगुवाई में तीन थानेां की पुलिस के अलावा आरएसी का जाब्ता तैनात रहा।
समारोह में उठे कई मुद्दे
शोर्य संगम समारोह में राजपूत समाज के प्रतिनिधियों और वरिष्ठ लोगों ने कई मुद्दों को उठाया। इसमें राजनीति पार्टियों द्वारा समाज की अनदेखी, आरक्षण व्यवस्था, समाज में एकता, आरक्षण को लेकर आंदोलन, समाज में नशे को लेकर समस्या व युवाओं के भविष्य को लेकर कई मुद्दों पर विचार रखे। समारोह को सफल बनाने में भाजयूमों नेता भगवान सिंह मेड़तियां,उम्मेद सिंह भाटी,राजीव सिंह,शक्तिसिंह समेत बड़ी तादाद में राजपूत समाज के युवाओं ने अपनी सहभागिता निभाई।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page