हैलो बीकानेर। देश भर में आज दवाईयां दुकानदार हडताल पर है जिसके कारण देश भर में दवाईयों की दुकाने आज बंद रहेगी। दवाई दुकानदारों के एक शीर्ष संस्थान ने ऑन लाईन दवा ब्रिकी को केन्द्र द्वारा नियमित करने के फैसले के खिलाफ एक दिन की राष्ट्रव्यापी हडताल की घोषणा की है।
आपको बता दे की ऑनलाईन दवा ब्रिकी को नियमित करने के सरकारी फैसले से नाराज ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रग्सने 28 सितंबर को देशव्यापी बंद का आव्हान किया है। उन्होंने कहा है कि ऑनलाईन दवा ब्रिकी से दवा के दुरूपयोग का जोखिम पेदा हो सकता है।
बीकानेर में भी बंद है दवाईयों की दुकाने
बीकानेर के हिम्मत मेडीकल के मीनू पारीक ने बताया कि बीकानेर में लगभग 650 से 700 दुकाने बंद रहेगी। उन्होंने कहा कि सारे कानून दुकानदारों पर ही क्यू लगाये जाते है ऑनलाईन दवा ब्रिकी को नियमित करने से उस पर कोई कानून ही नहीं लगाया गया है। पारीक ने कहा कि ऑनलाईन दवा ब्रिकी से नकली दवाईयों को बढावा मिलेगा। पारीक ने बताया कि दवा व्यापारी ऑनलाइन दवा के विरोध में बंद कर रहे हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य से खिलवाड़ को रोकथाम के लिए, युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से बचाने के लिए दवा के अभाव को रोकने आदि के लिए यह बंद किया गया है।