108 महिलाएं सिर पर कलश धारण कर पहुंचेगी जंगलेश्वर महादेव मंदिर स्थित शिव शिवा सदन
हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, बीकानेर। सनातन धर्म रक्षा मंच के बैनर तले बुधवार से यानि 5 जून से गोपेश्वर बस्ती स्थित जंगलेश्वर महादेव मंदिर के पास स्थित शिव-शिवा सदन में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह शुरू होगा।
इससे पहले कल मंगलवार को शाम 5 बजे गोपेश्वर बस्ती स्थित शिव-पार्वती मंदिर से कलश यात्रा निकलेगी। सनातन धर्म रक्षा मंच के संतोषानंद सरस्वती महाराज ने बताया कि कलश यात्रा में 108 महिलाएं सिर पर कलश धारण किए हुए शिव-पार्वती मंदिर से शिव-शिवा सदन तक जाएगी। महिलाओं के साथ कथावाचक भाईश्री भी होंगे।
बुधवार से भागवत कथा का वाचन शुरू होंगे, जो प्रतिदिन दोपहर तीन से शाम 6 बजे तक होगी। भागवतकथा के दौरान सचेतन झांकियां भी सजाई जाएगी। यह ज्ञान यज्ञ सप्ताह 11 जून तक चलेगा। विदित रहे कि कथावाचक भाईश्री ने कथा में आने वाले चढ़ावे की राशि गोसंवर्द्धन के दौरान देने की घोषणा की हुई है।
संतोषानंद सरस्वती ने बताया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए भागवत कथा एसी रूम में करवाई जाएगी ताकि कथा का श्रवण करने वालों को कोई परेशानी न हो। इसके अलावा हॉल में श्रद्धालुओं के लिए थोड़ी-थोड़ी देर बाद पानी की व्यवस्था की जाएगी।
आदिशंकराचार्य की चरण पादुका पूजन का पूजन होगा :
सनातन धर्मरक्षा मंच के बैनर तले शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती 11 जून को बीकानेर पहुंच जाएंगे। वे 12 और 13 जून को शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती आपके घर आदिशंकराचार्य की पादुका का पूजन करवाने आएंगे। 12 जून को दोपहर से शाम 3 बजे तक और 13 जून को सुबह 10 बजे से चरण पादुका का पूजन होगा। इसके लिए सनातन रक्षा मंच के कार्यालय में संपर्क कर निर्धारित शुल्क जमा कराया जा सकता है। 12 जून को अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की धर्मसभा होगी।