हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, सादुलपुर,(अविनाश के.आचार्य): श्री करणी सामुहिक कृषि फार्म हाउस पर श्री आचार्य परिवार द्वारा सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ किया गया। कथा से पूर्व डीजे के साथ महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई।
श्रीमद् भागवत कथा में पहले दिन कथावाचक पंडित ओम जी महाराज, वृंदावन ने उपस्थित श्रद्धालुओं को सर्वप्रथम इसकी महिमा से अवगत करवाते हुए बताया कि विश्व में सभी कथाओं में ये श्रेष्ठ माने जाने वाली कथा है। जिस स्थान पर इस कथा का आयोजन होता है, वो तीर्थ स्थल कहलाता है। इसको सुनने एवं आयोजन कराने का सौभाग्य भी प्रभु प्रेमियों को ही मिलता है।
ऐसे में अगर कोई दूसरा अन्य भी इसे गलती से भी श्रवण कर लेता है, तो भी वो कई पापों से मुक्ति पा लेता है। इसलिए सात दिन तक चलने वाली इस पवित्र कथा को श्रवण करके अपने जीवन को सुधारने का मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। अगर कोई सात दिन तक किसी व्यस्तता के कारण नहीं सुन सकता है, तो वह दो तीन या चार दिन ही इसे सुनने के लिए अपना समय अवश्य निकाले तब भी वो इसका फल प्राप्त करता है, क्योंकि ये कथा भगवान श्री कृष्ण के मुख की वाणी है।
आपको बता दें कि उक्त भागवत कथा श्री श्री निवास जी आचार्य और श्री मती गीता देवी आचार्य की प्रेरणा से तथा पंडित श्री किशन गोपाल जी आचार्य के आशिर्वाद से करवाई जा रही है। कलश यात्रा में श्री करणी माता मन्दिर के पुजारी महावीर सिंह शेखावत, मदन मोहन आचार्य, बृजमोहन आचार्य, शिवराम आचार्य, करणी कांत आचार्य, अंबिका प्रसाद आचार्य, भक्त ओम प्रकाश प्रजापत, मनोज शर्मा, प्रदीप मितल, राजकुमार शर्मा(सांखोलिया), रणसिंह धायल, पवन वर्मा, फोटोग्राफर अमर सिंह, वीरेंद्र राजपुत सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।