सादुलपुर (मदन मोहन आचार्य ) । राजगढ़ शहर की अग्रणी शिक्षण संस्था आर. एस. मैमोरियल सी. सै. स्कूल के तत्वाधान में आयोजित कान, नाक और गला रोग के विशाल निःशुल्क जाँच शिविर का शुभारंभ रविवार 30 जून को प्रातः श्रीराम आदर्श प्ले स्कूल में नगर शिक्षाविद हरिसिंह भाटी एवं डाॅक्टर महेन्द्र कुमावत द्वारा किया गया। संस्था निदेशक एम. एस. शेखावत ने बताया कि बालाजी ई. एन. टी. हाॅस्पिटल, जयपुर के प्रसिद्व डाॅक्टर महेन्द्र कुमावत एवं उनकी प्रशिक्षित डाक्टर्स की टीम द्वारा निशुल्क परामर्श एवं जाँच का लाभ सादुलपुर राजगढ़ तहसील के शहरी एवं गाम्रीण क्षेत्रों के 128 रोगियों ने लिया। इस अवसर पर निशुल्क दवाईयों का वितरण भी किया गया।
स्काउटर मांगीलाल स्वामी, विजय कुमार पुनियां, महेश राज प्रजापत, दलीप सिंह सहारण, सुनील कुमार एवं रोवर सुधीर कुमार, प्रवीण कुमार, संजय प्रजापत, अजय सिंह, जयवीर, सोमवीर के नेतृत्व एवं मार्गदर्षन में संस्था के स्काउट एवं गाइड ने अपनी उत्कृष्ठ सेवाएँ प्रदान की।
शिविर स्थल पर सुबह से ही रोगियों एवं परिजनों का भारी हुजुम रहा। संस्था संरक्षक स्वतंत्र पत्रकार प्रधान संपादक मदन मोहन आचार्य संस्था अध्यक्ष शंकरलाल प्रजापत, जांगिड़, डाॅ. लक्ष्मण सिंह शेखावत, जलदाय कर्मचारी नेता अंबिका प्रसाद आचार्य अर्जुन सिंह शेखावत, हिंदुस्तान समाचार एजेंसी जिला संवाददाता नटवर आचार्य, उम्मेद सिंह राजपुत, संस्था प्रमुख सन्तोष शेखावत, शकूर खान, अशोक स्वामी, शौकीन खान, सुभाष राठौड़, रविन्द्र सिंह, जयसिंह बाजिया, मुकेश दायमा आदि ने शिविर के सफल संचालन में सहयोग किया। शिविर का सफल संयोजन सांवरमल स्वामी एवं डाॅ. राजेन्द्र सिंह शेखावत ने किया।