चूरू,जितेश सोनी। स्थानीय प्रतिभा नगर स्थित श्री श्याम मन्दिर के 42 वें वार्षिकोत्सव व शिवरात्री का पावन पर्व श्री श्याम मित्र मण्डल आयोजन समिति का शुक्रवार को दोपहर बाद निशान व शोभायात्रा निकाली गई।मंदिर पुजारी सन्तोष बुढाढरा ने बताया कि मंदिर का वार्षिकोत्सव होने के कारण व शिवरात्री पर्व पर मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।शिव-पार्वती पुजा व श्रीश्याम बाबा की पुजा कर श्रद्धालुओं ने मंगलकामना की। मंदिर प्रांगण से 3 बजे निकाली गई शोभायात्रा में श्रीश्याम रथ, 51 निशान, डीजे,भजन मण्डलियां, मुरादाबाद की श्याम कला मंडल द्वारा सजीव झंाकी, शिव पार्वती , अमरनाथ शिव आदि तथा नृत्य नाटिका शहर में आकर्षण का केन्द्र बन गये। शोभायात्रा पंचमुखी बालाजी मंदिर, गढ चैराहा, सफेद घंटाघर, सुभाष चैक, सब्जी मण्डी, भाईजी चैक, ओझा मार्ग, सोती भवन, प्रतिभा नगर, होते हुये वापिस श्रीश्याम मंदिर पहुंची। शोभायात्रा में अनेक सामाजिक संस्थाओं द्वारा जल की व्यवस्था की गई। शोभायात्रा में गोपाल पौदार, बजरंग महनसरिया, गोपाल बुढाढरा, अरूण, राजकुमार खत्री, ताराचंद, पवन कुमार,संतोष महनसरिया, सुरेन्द्र पिपलवा, दिनेश माटोलिया, श्यामसुन्दर, संदिप सोति,गोरिशंकर बालाण, पवन झिकनाड़िया, पिन्टू बजाज, पन्नालाल गहलोत, महाबीर, रोहित, ओमप्रकाश, शिवरतन, नीरज, श्याम बहादुर व शहर के गणमान्य लोग व सैकड़ो श्यामभक्त उपस्थित रहे। मंदिर आयोजन समिति के कैलाश चन्द्र नवहाल ने तन मन धन से दिये गये सहयोग के लिये सभी श्रद्धालू भक्तों का व कार्यकर्ताओं का शान्ती व्यवस्था के लिये पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया।