चुरू, (श्याम जैन ) भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा तथा नवीन जिंदल द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ की गई विवादित टिप्पणी के विरोध में स्थानीय मुस्लिम समुदाय द्वारा भी सोमवार को मौन रैली निकाली गई। राजगढ़ जामा मस्जिद इंतजाम या कमेटी के तत्वाधान में निकाली गई रैली हालांकि मुख्य बाजारों से होकर नहीं गुजरी पर पुलिस थाने के आगे से होती हुई मिनी सचिवालय पहुंची।
रैली में राष्ट्रीय तिरंगे ध्वज के साथ नूपुर शर्मा को गिरफ्तार किए जाने के बैनर भी थे। इस दौरान व्यापक पुलिस बल का के इंतजाम किए हुए थे मगर रैली पूर्णतया शांतिपूर्ण रही। मिनी सचिवालय पहुंचकर रैली संक्षिप्त सभा में परिवर्तित हो गई जिसे नगर पालिका चेयरमैन के पति तथा सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नियाज मोहम्मद आदि ने संबोधित किया। इसके बाद राजगढ़ के थानाधिकारी कृष्ण कुमार बलौदा ने शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आयोजकों तथा मुस्लिम समुदाय का आभार जताया।
इसके बाद उपखंड अधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा गया। भारत के राष्ट्रपति के नाम के ज्ञापन में लिखा गया है कि पैगंबर मोहम्मद साहब की शान के खिलाफ टिप्पणी करने वाले इन लोगों के खिलाफ भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाए। रैली का नेतृत्व नियाज मोहम्मद सहित मोहसीन शेख, कयूम गहलोत, अदरीश चौहान, पार्षद जहीर अहमद तथा हैदर अली व कांग्रेस के पदाधिकारी सिकंदर जाटू आदि ने किया।