Share

नई दिल्ली।  वैश्विक स्तर पर सप्ताहांत पर पीली धातु के फिसलने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 50 रुपये टूटकर 30,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। चाँदी भी 200 रुपये की गिरावट के साथ 41,400  रुपये प्रति किलोग्राम रही।
स्थानीय बाजार में त्योहारी माँग बनी रहने के बावजूद वैश्विक दबाव में लगातार दूसरे दिन सोना कमजोर हुआ है। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस पर शुक्रवार को सोना हाजिर 1.90 डॉलर की गिरावट के साथ 1,320.05 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा हालाँकि 1.80 डॉलर मजबूत होता हुआ 1,331.10 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
बाजार विश्लेषकों का कहना है कि यूरोपीय और अमेरिकी केंद्रीय बैंकों के प्रोत्साहन कार्यक्रमों में कटौती के संकेतों से पीली धातु की चमक फीकी पड़ी है। अमेरिका से कमजोर आर्थिक आँकड़े आने से इसकी गिरावट कुछ कम रही। अमेरिका में जनवरी के बाद पहली बार अगस्त में औद्योगिक उत्पादन घटा है। साथ ही खुदरा बिक्री में उम्मीद से अधिक गिरावट आने से भी फेडरल रिजर्व की अगले सप्ताह होने वाली बैठक में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की उम्मीद कुछ कम हुई है। फेड की ओपन मार्केट कमेटी की बैठक 19 और 20 सितंबर को होनी है। सप्ताहांत पर अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर भी 0.23 डॉलर टूटकर 17.57 डॉलर प्रति औंस रह गयी। 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page