हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in बीकानेर। बीकानेर के बागीनाड़ा हनुमान मंदिर से चांदी का छत्र चोरी हो गया। पुजारी ने एक युवक के खिलाफ आरोप लगाया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। युवक को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
कोटगेट पुलिस के अनुसार रानी बाजार में स्थित बागीनाड़ा मंदिर के महंत गिरी ने एफआईआर करवाई है। रिपोर्ट में बताया कि तोलाराम शर्मा निवासी मुरलीधर व्यास नगर मंदिर में दर्शन करने के बहाने आया था। वह मंदिर में बैठकर पूजा-अर्चना करने लगा। इस दौरान महंत भोजन करने के लिए घर चले गए। वापस आए तो देखा कि हनुमान प्रतिमा पर चांदी का छत्र नहीं है।
सीसीटीवी कैमरों की जांच
महंत का आरोप है कि तोलाराम मंदिर से छत्र चोरी कर ले गया। एएसआई जिले सिंह मामले की जांच कर रहे है। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई। थानाधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि मुरलीधर व्यास कॉलोनी में रहने वाले तोलाराम को गिरफ्तार किया गया है। युवक को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।