बीकानेर। गंगाशहर पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर 130/19 के जांच अधिकारी बदलवाने की मांग को लेकर मृतक के परिजनों व मोहल्ले के लोगों ने कलेक्ट्रेट परिसर मे प्रदर्शन कर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। मृतक के पिता किसनाल सुथार ने ज्ञापन में बताया कि 31 मई को उसके पुत्र हेमंत सुथार को दो अधेड़ उम्र के व्यक्ति विक्रम सिंह पुत्र शिवराज सिंह व रघुवीर सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह बहला-फुसलाकर उसके पुत्र को जबरदस्ती बियर पिलाकर उसे योजनाबद्ध तरीके से सुजानदेसर स्थित महालक्ष्मी स्वीमिंग पुल ले गए।
ज्ञापन में बताया कि महालक्ष्मी स्वीमिंग पुल का मालिक इन दोनों व्यक्तियों के साथ साजिश में शामिल था। हेमंत के डूबने के बाद किसी व्यक्ति द्वारा कोई सूचना नहीं दी गई व उन दोनों व्यक्तियों ने अपने साथ लाए हेमंत को वापिस नहीं संभाला।
ज्ञापन में बताया कि यह घटनाक्रम करीब 25-30 मिनट के बीच का है तथा मौके पर कोई प्राथमिक उपचार नहीं किया गया, जिससे स्वीमिंग पुल मालिक की लापरवाही साफ जाहिर हो रही है।
ज्ञापन में बताया कि इस संबंध में गंगाशहर पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 34 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया गया, फिर भी अनुसंधान अधिकारी द्वारा दोषी व्यक्तियों से अभी तक इस संबंध में पूछताछ नहीं की गई।