Share
रतनगढ, हेमन्त पीपलवा। गांव हुडेरा से छह किलोमीटर की दूरी पैदल तय करके मंगलवार को सैंकड़ों ग्रामीणजन उपखण्ड अधिकारी कार्यालय आएंगे तथा ज्ञापन देकर समस्या समाधान की मांग करेंगे। यह निर्णय रविवार को हुडेरा, नौसरिया, गोलसर गांवों में हुई बैठक में लिया गया। रतनगढ़ से सरदारशहर ब्रोडगेज लाईन डालने के बाद कई गांवों के कटाणी रास्तों पर आवागमन बाधित हो गया तथा रतनगढ़ वेस्ट स्टेशन का अस्तित्व समाप्त हो गया। इस स्टेशन को गांव हुडेरा में स्थानांतरण करने की मांग ग्रामीणजन पिछले तीन दिनों से कर रहे हैं। अपनी मांगों को लेकर किसानों का धरना रविवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। किसान सभा के जिलाध्यक्ष हीरालाल कलवाणिया ने बताया कि रतनगढ़-सरदारशहर रेल लाईन डाली जाने के बाद गोलसर से गोगासर, राजलदेसर से हुडेरा, मालासर से पाबूसर, श्मशान भूमि मेलूसर, नौसरिया से गोगासर व मेलूसर से गोलसर कटाणी रास्तों पर आवागमन बंद हो गया तथा ग्रामीणजन काफी परेशानी महसूस कर रहे हैं। इन कटाणी रास्तों पर अंडरब्रिजों का निर्माण करवाया जाए तथा रतनगढ़ वेस्ट, जिसे पूर्व में हुडेरा स्टेशन के नाम से भी जाना जाता था। इस स्टेशन का अस्तित्व समाप्त हो गया है, इसलिए गांव हुडेरा में उक्त स्टेशन स्थानांतरित की जाए। कलवाणिया ने बताया कि इन मांगों के साथ-साथ बिजली उपभोक्ताओं के घरेलू कनेक्शनों में बढ़ाई गई दरों को वापिस लेने की मांग भी की जाएगी। रविवार की शाम गांव नौसरिया में ग्रामीणजनों हुई बैठक में कलवाणिया ने कहा कि जब तक उक्त समस्याओं का समाधान नहीं होगा, आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर तहसील सचिव संतलाल भारी, कुम्भाराम राजपुरोहित, धन्नाराम शर्मा, सत्यनारायण सुथार, रामकुमार भाम्भु, सोहनलाल, रामलाल बोथिया सहित हुडेरा, नौसरिया, गोलसर, हंसासर के लोग उपस्थित थे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page