श्रीगंगानगर hellobikner.in बीकानेर संभाग के राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में सीमावर्ती श्रीकरणपुर थाना क्षेत्र में पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा ड्रॉप किए गए हेरोइन के पैकेट उठाकर ले जाते हुए पंजाब के दो युवकों सहित पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
इनके कब्जे से अंतरराष्ट्रीय मूल्य लगभग 33 करोड़ की साढे छह किलो हेरोइन बरामद हुई है। पंजाब के दो तस्कर कार में एक किलो हेरोइन ले जाते हुए पकड़े गए। उनकी कार में 2.46 लाख रूपये की नगदी भी बरामद हुई है। सीआईडी (जोन) ने इस कार्रवाई को आज तडके सफलता पूर्वक अंजाम दिया। स्थानीय पुलिस और बीएसएफ के साथ मिलकर इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। सर्च ऑपरेशन में सीमा क्षेत्र में कहीं और हेरोइन तथा संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला।
पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि सीआईडी (जोन) की जोनल ऑफिसर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती दीक्षा कामरा के नेतृत्व में कल देर रात से आज दोपहर तक चली।
भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर तस्करी का पर्दाफाश……
जिला पुलिस व सीआईडी की संंयुक्त कार्रवाई, बीएसएफ का भी सहयोग रहा….
पाक से तस्करी कर लाई गई 6.4 किलोग्राम हेरोइन बरामद एवं 2.46 लाख रूपये की नगदी, कार सहित 5 तस्कर गिरफ्तार।@IgpBikaner @PoliceRajasthan pic.twitter.com/z4UT5LnOAE— Ganganagar Police (@sgnrpolice) June 1, 2022