Share
हैलो बीकानेर, श्रीगंगानगर। भामाशाह योजना के प्रदेशव्यापी विस्तार के कारण डिजीटल भुगतान में राजस्थान देश में अग्रणी स्थान रखता है। बजट घोषणा अनुसार प्रदेश में डिजीटल भुगतान बढ़ाने हेतु 10 हजार टेबलेट, पॉस मय ेपदहसम पिदहमत ंनजीमदजपबंजपवद कमअपबमए चपद चंक ंदक जीमतउंस चतपदजमत जिलों में ई-मित्रा संचालकों व छोटे व्यवसायियों को उपलब्ध करवाये जाने है, जिनका चयन जिला, स्थानीय प्रशासन द्वारा किया जाना है। चयन की प्रक्रिया, ई-मित्रा संचालकों व छोटे व्यवसायियों, जिला, स्थानीय प्रशासन की भूमिका एंव दायित्व के संबंध में विस्तृत गाईड लाईन जारी की गई है।
जिला कलक्टर श्री ज्ञानाराम ने बताया कि श्रीगंगानगर जिले हेतु कुल 672 ई-मित्रा संचालकों व छोटे व्यवसायियों का चयन किया जाना है। ऑनलाईन आवेदन हेतु लिंक ई-मित्रा पोर्टल पर उपलब्ध है। जिस पर अधिक से अधिक लोगों को आवेदन हेतु प्रोत्साहित कर, प्राप्त आवेदनों में से पात्रा ई-मित्रा, व्यवसायी का चयन जिला प्रशासन द्वारा किया जाना है।
जिले के समस्त एसडीएम को अपने ब्लॉक में लक्षित ई-मित्रा (एक ई-मित्रा, व्यवसायी प्रत्येक ग्राम पंचायत और 5-10 ई-मित्रा, व्यवसायी प्रत्येक ब्लॉक) संचालकों व छोटै व्यवसायियों को चयनित कर 22 अगस्त 2017 तक सूची पर ई मेल करें।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page