hellobikaner.in

Share

जयपुर hellobikaner.in मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से अब तक प्रदेश के 3 लाख 19 हजार 309 मरीज निःशुल्क इलाज से लाभान्वित हो चुके है। पजीकृत परिवारो को सरकारी और निजी अस्पतालों में  गुणवत्तापूर्ण इलाज बिना किसी खर्च के लगातार मिल रहा है।

 

योजना के अन्तर्गत विभिन्न बीमारियों के उपचार के लिये 1579 पैकेजेज और प्रोसिजर योजना में उपलब्ध है। योजना में सामान्य बीमारी से लेकर हार्ट, कैंसर, न्यूरो से लेकर कोविड-19 और ब्लैक फंगस जैसी गंभीर बीमारियो का इलाज योजना में निःशुल्क होता है। योजना से अब तक 537 निजी और 780 सरकारी अस्पताल जुड चुके है। योजना के संबंध में अधिक जानकारी या शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 181 पर फोन किया जा सकता है

 

 

प्रशासन गांवो एवं शहरो के संग अभियान के तहत शिविर से पूर्व हो रहा सर्वे, वंचित लाभार्थियों का शिविर स्थल या नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर किया जायेगा रजिस्ट्रेशन प्रदेश में 2 अक्टूबर से प्रस्तावित प्रशासन गांवो एवं शहरो के संग अभियान में संबंधित क्षेत्र में शिविर से पूर्व मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन से वंचित रहे लाभार्थियों का आशा, एनएएम और अन्य कार्मिको की सर्वे टीम के द्वारा सर्वे किया जा रहा है। सर्वे में योजना में रजिस्ट्रेशन से वंचित परिवारो का योजना की जानकारी देकर उनका नजदीकी ई-मित्र केन्द्र या षिविर स्थल पर रजिस्ट्रेशन किया जायेगा। शिविर स्थल पर विभाग की स्टॉल पर योजना की जानकारी आमजन को दी जायेगी।

 

 

ग्राम स्तर तक के प्रत्येक स्वास्थ्य कार्मिकों को योजना के प्रावधानों की जानकारी और बेहतर क्रियान्वयन के लिए दिया जा रहा प्रशिक्षण मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभ और प्रावधानों की जानकारी प्रत्येक जन तक पहुंचाने के लिए वृहद स्तर पर प्रशिक्षण-कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है। इस प्रशिक्षण-कार्यक्रम के द्वारा जिला, ब्लॉक से लेकर ग्राम स्तर तक के आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम सहित सभी स्वास्थ्य कार्मिकों को योजना के विभिन्न प्रावधानों की जानकारी और ट्रेनिंग दी जा रही है।

 

 

राज्य स्तर पर इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान, जयपुर में प्रदेश के सभी जिलो से आये मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण में योजना के विभिन्न प्रावधानो के बारे में विस्तार से बताया गया था। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की पृष्ठभूमि, मिलने वाले लाभ, विभिन्न पैकेजेज, योजना से निजी अस्पतालों के जुड़ने की प्रक्रिया, भ्रस्टाचार को रोकने के लिए बनी एन्टी फ्रॉड यूनिट, परिवेदना निवारण कमेटी, ग्रीवान्सेज सॉफ्टवेयर, हैल्प-डेस्क तथा आईईसी कार्यकम के बारे में विस्तार से सभी स्वास्थ्य कार्मिको को प्रशिक्षित किया जा रहा है।

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page