Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in                                    जयपर। राजस्थान में युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के मद्देनजरअगले पांच वर्षों  में चार लाख भर्तियां की जायेंगी। उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बुधवार को विधानसभा में अपने बजट भाषण में यह बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं के सुरक्षित भविष्य के लिए संवेदनशील है। इस वर्ष लक्ष्य बढ़ाकर एक लाख से अधिक भर्तियां की जायेंगी। उन्होंने कहा कि हम हर वर्ष समयबद्ध भर्ती परीक्षायें करवाकर युवाओं को रोजगार मुहैया करायेंगे।


उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं के सर्वांगीण विकास एवं उन्हें प्रोत्साहित करने के लिये ‘युवा नीति-2024’ लायेगी। इसके तहत कौशल उन्नयन के साथ ही सरकारी एवं निजी क्षेत्रों में 10 लाख से अधिक रोजगार के अवसर मुहैया कराये जायेंगे। राज्य की विकास यात्रा में सम्मिलित होने के लिए युवाओं को आर्टिफिशल इंटेंलिजेंस आधारित परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही इंटर्नशिप कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

 

 


उन्होंने कहा कि इसके लिये सरकार राज्य कौशल नीति लाकर वर्तमान में प्रचलित पाठ्यक्रमों को तार्किक बनाते हुए बनाते हुए राज्य में दो वर्षों में एक लाख 50 हजार से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण दिलवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को स्टार्टअप स्थापित करने ओर रोजगारदाता बनाने के लिये उद्यम कार्यक्रम चलाये जायेंगे इसके तहत युवाओं को देश-विदेश के उच्च अधिकारियों का सानिध्य मिलेगा और उन्हें आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त होंगे। इसके साथ ही चयनित स्टार्टअप को तहत 10 करोड़ रुपये तक की राशि की सुविधा भी उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है।

 

 


युवाओं के लिए नवीन तकनीकी क्षेत्रों में रोजगार के और अधिक अवसर सृजित करने की दृष्टि से एक हजार करोड़ रुपये की लागत से जयपुर, भरतपुर, बीकानेर और उदयपुर में अटल नवाचार स्टूडियाे स्थापित किये जा रहे हैं। इसी तरह तकनीकि शिक्षा के तहत युवावस्था में ही उद्यमशीलता विकसित करने के लिए विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में व्यवसाय नवाचार कार्यक्रम चलाया जायेगा। इससे एक लाख से अधिक विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। इस पर 20 करोड़ रुपये व्यय होंगे।

 

 


उन्होंने कहा कि राज्य में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने, युवाओं को गुणवत्तापूर्ण कौशल प्रशिक्षण सुविधायें उपलब्ध कराने एवं उनके लिए रोजगार के अवसर सृजित करने के उद्देश्य से नाचना (पोकरण)-जैसलमेर में नवीन आईटीआई और बांदीकुई-दौसा, फागी-दूदू, वल्लभनगर-उदयपुर, निवाई-टोंक, मारवाड़ जंक्शन-पाली एवं गुड़ामालानी-बाड़मेर में नवीन पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों सहित दो वर्षों में 20 आईटीआई एवं 10 पॉलिटेक्निक महाविद्यालय खोले जायेंगे।
राज्य में उत्कृष्ट तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराने के लिये प्रथम चरण में भरतपुर, बीकानेर और अजमेर के अभियांत्रिकी महाविद्यालयों का उन्नयन करके राजस्थान तकनीकि संस्थान (आरआईटी) की स्थापना की जायेगी।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page