hellobikaner.com

hellobikaner.com

Share

बीकानेर hellobikaner.com  NHUM कर्मचारियों की मांगे पूर्ण नही होने पर कल सम्पूर्ण प्रदेश के कर्मचारी हड़ताल पर जा रहे हैं। एनएचयूएम के कर्मचारियो की मांग है कि उन्हें नियमित किया जावे एवं मानदेय में भी बढ़ोतरी की जावें।

इस सम्बंध में 19 अगस्त को विभिन्न मांगों को लेकर NHUM के प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलक्टर और सीएमएचओं को ज्ञापन देकर इसकी चेतावनी दी थी। ज्ञापन में इन्होनें मांग कि है कि जिस प्रकार आयुष और नर्सिग कर्मियो की कमेटी बनाकर मानदेय संशोधन को महत्व दिया जा रहा हैं तो NHUM को भी इसी तरह महत्व दिया जावें एवं नियमित करने की प्रक्रिया को तेजी से पूर्ण किया जावें व मानदेय संशोधित कर सम्मानजनक मानदेय दिलवाया जावें।

हालांकि कोरोना काल में रिपोर्ट, सैम्पल, कलेक्शनों, आरटीपीसीआर आदि लगभग सभी कार्य इंन्ही कर्मचारियों द्वारा किए जाते रहे हैं। इन कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से कोरोना रिपोर्ट और सैम्पलिंग पर भी असर पड़ सकता हैं।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page