Devi Singh Bhati

Share

बीकानेर hellobikaner.in बढ़ते अतिक्रमण को लेकर जैसलमेर रोड़ के करमीसर फांटा पर पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी ने धरना देने का ऐलान किया है। सोशल एक्टिविस्ट डूंगरसिंह तेहनदेसर ने जानकारी देते हुए बताया कि जननेता भाटी बीकानेर में बढ़ते अतिक्रमण को लेकर खिन्न है एवं प्रशासनिक उदासीनता से भी नाराज है, जैसलमेर रोड़ के दोनों तरफ बढ़ते अतिक्रमण को लेकर भाटी कई बार सरकार एवं प्रशासन को सचेत कर चुके है बावजूद इसके हालात यथावत है जिसके चलते आए दिन घटनाओं एवं दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है जिससे आमजन को अकारण नुकसान हो रहा है।

 

इस सब को लेकर भाटी अपने समर्थकों के साथ 6 जनवरी 2022 को जैसलमेर रोड़, करमीसर फांटा पर जाम लगाकर धरना लगाएंगे। डूंगरसिंह तेहनदेसर ने बताया कि धरने में बीकानेर शहर, बीकानेर पूर्व एवं कोलायत से बड़ी संख्या में भाटी के समर्थकों के जुटने का आह्ववान भाटी ने किया है।

 

 

 

भाटी के धरने को लेकर युवा नेता अंशुमानसिंह भाटी के नेतृत्व में युवा टीम बरसलपुर हाउस में जुटकर धरने को सफल बनाने के लिए लोगों से सम्पर्क कर रहे है। देवीसिंह भाटी के सन्देश पर गांव ढाणियों में से भी बड़ी तादाद में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है ऐसे में भाटी के आंदोलन को देखते हुए नए साल की शुरुआत में ही भाटी अलर्ट मोड पर है।

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page