hellobikaner.com

hellobikaner.com

Share

बीकानेर hellobikaner.com राजस्थान प्रदेश में एनयुएचएम प्रंबधकीय संवर्ग में कार्यरत संविदा कार्मिकों के वेतन विसंगति व नियमतिकरण को लेकर प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा हैैं। आज दिनांक 13 मई 2020 से 15 मई 2020 तक प्रदेश के सभी जिलो में कार्यरत एनयुएचएम प्रंबधकीय संवर्ग के कार्मिक काली पट्टी बांधकर कार्य कर रहे है। एनयुएचएम कार्मिक गांधीवादी तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे है।

मुख्यमंत्री ने अपने घोषणा पत्र में किए गए वादे से अपनी उदासीनता दिखा रही है। उन्होने अपने घोषणा पत्र में संविदा कार्मिकों को नियमित करने का वादा किया गया था जबकि सरकार के लगभग 02 वर्ष जल्द ही पूर्ण होने वाले हैं।

एनयुएचएम कार्मिक के वर्तमान वेतन केवल नाममात्र ही रह गया है। जबकि अभी कोरोना जैसी महामारी में अपनी जान की परवाह किया बिना रात दिन कोरोना वीर बनते हुए तथा अपने परिवार से दूर-दराज रहते हुए भी इस महामारी में अपनी ड्युटी कर रहे है।

एनयुएचएम बीकानेर के जिलाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि प्रदेश स्तर पर कईं बार मुख्यमंत्री एवं जनप्रतिनिधीयों को पत्र के माध्यमों से संवदिाकार्मिको को नियमित करण के बारे में बताया गया है। परन्तु अभी इस कोरोना महामारी में सभी एनयुएचएम कार्मिक अपनी जान की परवाह किए बिना अपना कार्य करते जा रहे है।

जिला महामंत्री सुखदेव ओझा ने कहा की मुख्यमंत्री से निवेदन है कि हम अल्प वेतन भोगी संविदा कार्मिको का नियमितकरण जल्द से जल्द करावें ताकि आर्थिक एवं पारिवारिक स्थितियों में आ रही परेषानी दूर हो सके ।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page