रतनगढ़, हेमंत पीपलवा। स्थानीय गुड शेफर्ड पब्लिक स्कूल में समाज कल्याण बोर्ड क़ी अध्यक्ष कमला कस्वा ने बुधवार को विज्ञान एवं तकनीकी प्रदर्शनी का उदघाटन व अवलोकन किया। कस्वां ने कहा कि चूरू जिला डार्क जॉन में आता है और जल स्वावलंबन योजना का शुभारंभ भी राज्य सरकार ने चूरू से ही किया था। इस योजना से हम वर्षाती पानी को पीने के लिए संचित कर सकते हैं। उन्होंने बेटी-बेटों के भेदभाव को मिटाना होगा, क्योंकि बेटियों से ही परिवार बढ़ता है। बच्चों द्वारा प्रस्तुत विज्ञान के मॉडल, प्रोजेक्ट, ब्रह्माण्ड, हथकरघा उद्योग, हस्तकला उद्योग, पेंटिंग, शारीरिक रचना, हमारे शरीर की अंतक्रिया आदि के बारे में जानकारी देने पर श्रीमती कस्वा ने बच्चों के प्रस्तुतीकरण की सराहना की। इस दौरान विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से जल बचाने व बेटी पढाओं – बेटी बचाओं का संदेश दिया। इस अवसर पर श्रीमती कमला कस्वां का स्कूल की ओर से लता गोस्वामी ने माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम में एडवोकेट बजरंग गुर्जर, पालिका उपाध्यक्ष रामगोपाल चौधरी, युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष गोपाल पारीक, सौरव रिणवा, वैद्य बाल कृष्ण गोस्वामी, व्यापार संघ के अध्यक्ष रामावतार बूबना मंचस्थ अतिथि थे। कार्यक्रम में विश्वनाथ सोनी, उम्मेद मिश्रा, निरंजन रुन्थला, बनवारी लाल तंवर, लोकनाथ, मनोज हारित, जयप्रकाश इन्दौरिया, इन्द्रचंद चोटिया, राजेन्द्रसिंह बिदावत आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।