बूंदी। आम जिन्दगी में मोबाइल कितना महत्त्व रखता है ये सब जानते है लेकिन ये मोबाइल कभी किसी की जान खतरे में डाल सकता है तो कभी किसी की जान बचा भी सकता है। आज हम आपको जिस घटना के बारे में बताने जा रहे है उसमे मोबाइल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
राजस्थान के बूंदी में एक छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण कर लिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए महज 5 घंटे में ही छात्रा को ढूंढ़ निकाला है। वह अकेली जयपुर के सिंधी कैम्प बस स्टैण्ड पर मिली।
महिला थाना इंचार्ज गिरधर लाल मीणा ने बताया कि बूंदी जिले के हिंडोली थाना इलाके के बड़ा नया गांव की एक लड़की जिला मुख्यालय की निजी स्कूल की दसवीं कक्षा में पढ़ती है। वह मंगलवार को वाहन से उतरकर स्कूल जा रही थी। इसके बाद वह कहां गई किसी को पता नहीं चला।
थोड़ी देर बाद छात्रा की बड़ी बहन के मोबाइल पर मैसेज आया, जिनमें छात्रा ने लिखा था कि किसी ने उसका अपहरण कर लिया है।यह बात परिजनों को पता चली तो वे स्कूल पहुंचे और फिर महिला पुलिस थाने में अपहरण का मामला दर्ज करवाया। सूचना मिलने पर पुलिस ने जिले में नाकाबंदी करवाने के साथ ही जिस मोबाइल नम्बर से छात्रा की बड़ी बहन को मैसेज आया उस नम्बर की लोकेशन के आधार पर तलाश शुरू की।
आरोपी नहीं मिला लेकिन छात्रा मिल गई
पुलिस ने मोबाइल नम्बर की लोकेशन पता की तो वह जयपुर के आस-पास आई। इस पर जयपुर पुलिस की मदद ली गई। पुलिस ने जयपुर के सिंधी कैम्प से छात्रा को दस्तयाब कर लिया। सिंधी कैम्प पर केवल छात्रा ही मिली अपहरण के आरोपी उसे वहां छोड़कर भाग गए थे। अपहरण की वजह अभी तक सामने नहीं आई है।