केन्द्रीय वित्त एवं कंपनी मामलात राज्यमंत्री ने जताई संवेदना
हैलो बीकानेर । केन्द्रीय वित्त एवं कंपनी मामलात राज्यमंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल ने रविवार को तेलीवाड़ा स्थित न्यू सैकण्डरी स्कूल पहुंचकर गत दिनों सोनगिरि कुआं क्षेत्रा में हुई आगजनी के मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया। श्री मेघवाल ने आश्रितों को केन्द्र सरकार की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। श्री मेघवाल ने आगजनी में मृतक बलराज तथा विजय के घर पहुंचकर उनके परिजनों को भी ढांढस बंधाया तथा दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना की।
उन्होंने वरिष्ठ अधिवक्ता पुरूषोत्तम व्यास के जस्सूसर गेट के बाहर स्थित आवास पहुंचकर शोक सांत्वना प्रकट की। श्री मेघवाल ने संपत पारीक के पारीक चौक स्थित आवास पहुंचकर, उनकी माताजी के निधन पर शोक जताया। नगर परिषद के पूर्व उपसभापति प्रो. अशोक आचार्य के आचार्य चौक स्थित आवास पहुंचकर, उनके निधन पर सांत्वना प्रकट की। आनंद जोशी की भुआ के निधन पर शोक व्यक्त किया। अशोक प्रजापत के दुर्घटनाग्रस्त भाई का कुशलक्षेम पूछा। इस दौरान डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, पार्षद दिनेश उपाध्याय, अशोक प्रजापत, अशोक भाटी, आनंद जोशी, पीयूष पुरोहित, पूर्व पार्षद अरविंद किशोर आचार्य, ओमप्रकाश जोशी आदि साथ थे। सर्किट हाउस में सुनी जनसमस्याएं केन्द्रीय वित्त एवं कंपनी मामलात राज्यमंत्राी ने सर्किट हाउस में जनसमस्याएं सुनीं। इस अवसर पर डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, नगर परिषद के पूर्व नेता प्रतिपक्ष मोहन पूनिया भंवरलाल जांगिड़, मधुरिमा सिंह, सुमन जैन, जयश्री पारीक, अशोक भाटी, सरपंच रामेश्वर लेखाला आदि मौजूद थे। विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों ने अपनी मांगें केन्द्रीय मंत्राी के समक्ष रखीं।