हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, लूणकरणसर, लोकेश बोहरा। आज राजीव गांधी युवा मित्र संघर्ष समिति राजस्थान के बैनर तले रोजगार की पुन बहाली की मांग को लेकर बेठी युवा मित्र महिलाओं पर रात में पुलिस के द्वारा की गई जोर जबरदस्ती वह लाठी चार्ज एवं बेरोजगार होने के सदमे से गई युवा मित्र साथी की जान 32 दिन से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे युवा मित्रों की पुन बहाली को लेकर प्रदेश प्रवक्ता व बीकानेर बीकानेर के जिला अध्यक्ष रामरख मूंड के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम साहब को ज्ञापन सोपा।
मूंड ने बताया कि किरोड़ी लाल जी मीणा कैबिनेट मंत्री के घर के बाहर बेटी हमारी बहनों पर लाठी चार्ज और जेन्ट्स पुलिस द्वारा अत्याचार करना राजस्थान प्रदेश पर कलंक है इसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। और आंदोलन उग्र होगा किसान नेता एडवोकेट महिपाल जी ने कहा की सरकार युवाओं को रोजगार देने का वादा करके सत्ता में आई पर अब उसके विपरीत युवाओं को बेरोजगार किया जा रहा है यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और युवा नेता रघुवीर जी चौधरी ने कहा कि यह सरकार राम की फोटो लेकर बैठी महिलाओं पर एक लाठी चार्ज कर रही है उसको आने वाले समय में जवाब दिया जाएगा इसमें मोतीराम मेघवाल पंकज व्यास सतपाल सोडा आदि ने मिलकर एसडीएम साहब को ज्ञापन सौंपा ।